Government New Policy: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में शुरू हुए वार्षिक 'एग्रो-विजन' कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर यह ऐलान किया है कि भारत सरकार में इस्तेमाल हो रहे 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा. उन्होंने जानकारी दी है कि इस नीति के बारे में राज्यों को अवगत करा दिया गया है. 


गडकरी ने बताया कि, "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कल, उन्होंने एक फाइल पर साइन किया, जिसमें यह कहा गया है कि भारत सरकार के सभी 15 साल पूरे कर चुके वाहनो को कबाड़ में भेज दिया जाएगा. इस नीति को स्टेट लेवल पर अपनाया जाएगा.  


दो इंडियन ऑयल प्लांट का किया ऐलान


सभा में गडकरी ने यह भी जानकारी दी है कि पानीपत स्थित इंडियन ऑयल के दो प्लांट शुरू हो चुके हैं. इनमे से एक प्लांट से हर दिन एक लाख लीटर इथेनॉल का प्रोडक्शन होगा, और दूसरे प्लांट से चावल के भूसे का प्रयोग करके 150 टन बायो-बिटुमेन का प्रोडक्शन प्रतिदिन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और भारत के अन्य चावल उत्पादक राज्यों में निकलने वाले पराली को जलाने के बजाए इथेनॉल और बायो बिटुमेन बनाने के लिए प्रयोग होगा.  


गडकरी ने क्या कहा?


गडकरी के मुताबिक भारत में और सड़क परिवहन विभाग को करीब 80 लाख टन बायो-बिटुमेन की आवश्यकता है. देश में प्रतिवर्ष करीब 50 लाख टन बिटुमेन का उत्पादन किया जाता है और करीब 25 लाख टन बिटुमेन को बाहरी देशों से इंपोर्ट किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं के शुरू होने से भारत को कोलतार इंपोर्ट करने की जरूरत नहीं होगी. देश की लगभग सभी प्रकार की सड़कें भूसे से बनी इन्हीं बिटुमेन के प्रयोग से निर्मित की जाएंगी.


असम में भी होगा बायोएथेनॉल का उत्पादन


गडकरी ने कार्यक्रम के दौरान असम में इंडियन ऑयल के एक अन्य बायोएथेनॉल प्रोडक्शन परियोजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बंजर भूमि पर बांस को उगाया जाएगा, जिसका इस्तेमाल बायोएथेनॉल बनाने में होगा. अब देश के किसानों को ऊर्जा प्रदाता के रूप में भी जाना जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गडकरी के इन प्रयासों की काफी तारीफ की.


यह भी पढ़ें :- 4.22 करोड़ रुपये कीमत पर लैंबोर्गिनी ने भारत में लॉन्च की नई Urus Performante, इन लग्जरी कारों से है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI