पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है. पॉपुलर ई-बाइक ब्रांड GoZero Mobility ने अपनी नई ई-बाइक (इलेक्ट्रिक साइकिल) Skellig Lite को भारत लॉन्च किया है. यह एक बेहद किफायती मॉडल है.  GoZero Skellig Lite की कीमत सिर्फ 19,999 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर के साथ यह GoZero वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इतना ही नहीं इस साइकिल को 2999 रुपये के एडवांस पेमेंट कर प्री-बुक किया जा सकता है.


डिजाइन
इस साइकिल का डिजाइन काफी मॉडर्न है जोकि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से सिटी में राइड करना बेहद आसान है. सिटी के बाहर भी इसे आसानी चला सकते हैं.


ये है टॉप स्पीड
GoZero Skellig Lite इलेक्ट्रिक साइकिल में मीडियम लेवल के पैडल असिस्ट के साथ 25 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसमें डिटिचेबल EnerDrive 210W की  लिथियम बैटरी पैक और एक 250W रियर हब-ड्राइव मोटर दी गई है.


चार्जिंग खत्म होने पर ऐसे कर सकेंगे यूज
इसमें LED डिस्प्ले यूनिट दिया गया है, जिससे राइडर तीन पेडल-असिस्ट मोड में से किसी एक को चुन सकते हैं. इस बैटरी को चार्ज होने में सिर्फ 2.5 घंटे का टाइम लगता है. इतना ही नहीं चार्जिंग खत्म होने के बाद आप इसे एक साधारण साइकिल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने इसकी क्वालिटी काफी बेहतर रखी है.


ये भी पढ़ें


Ola Electric Scooter: इन 10 रंगों में मिलेगा Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कब होगा लॉन्च


How to increase the range of an Electric Vehicle: आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ जाएगी रेंज, इन टिप्स को करें फॉलो


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI