ब्रिटिश की प्रीमियम इलेक्ट्रिक साइकिल निर्माता कंपनी GoZero Mobility ने अपनी नई साइकिल Skellig Pro को लॉन्च किया है. इस नई इलेक्ट्रिक साइकिल में कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है. कंपनी ने इस साइकिल को खास ऑफ रोडिंग के लिए बनाया है. इतना ही नहीं ऑफ रोडिंग के साथ इसे सिटी में भी चला सकते हैं. GoZero Skellig Pro ई-बाइक को 39,999 रुपये है. ग्राहक इस बाइक को GoZero की वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसके साथ ही यह कंपनी के चुनिंदा आउटलेट में भी खरीदी जा सकती है.


डिजाइन
हाई पॉवर्ड परफॉर्मेंस ई-बाइक को ग्रेट ब्रिटेन में डिजाइन किया गया है और भारत में निर्मित किया गया है. भारत-ब्रिटिश कारीगरी का एक आदर्श मिक्स स्किलिंग प्रो आम लोगों के बीच फिटनेस और पर्यावरण के अनुकूल परिवहन को प्रोत्साहित करने देने के मकसद से तैयार की गई है.


फीचर्स
GoZero Skellig साइकिल में एक नई एडवांस्ड 400 Wh लिथियम बैटरी पैक दिया गया है. इस बाइक में एक एडवांस्ड सस्पेंशन फोर्क के साथ मिक्स लाइट स्टील फ्रेम दिया गया है, जो मिक्स मैटल स्टेम हैंडल के साथ आती है. स्केलिग प्रो सड़क पर बेहतर पकड़ के लिए चौड़े 26×2.35 इंच के टायरों के साथ आती है जो इसे ऑफ रोडिंग के लिए भी एक बढ़िया विकल्प बनाता है. 


इतनी ही रेंज
बात अगर स्पीड की करें तो GoZero Skellig  Pro साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 70 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इस साइकिल की बैटरी करीब तीन घंटे में 95 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. यह साइकिल 4.0 LCD डिस्प्ले और गाइड-मी-होम इनेबल्ड लाइटिंग सिस्टम फ्लैशलाइट के साथ आती है. इस बाइक में फ्रंट और रियर टायर्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. बाइक 7-स्पीड गियर सिस्टम से लैस है. अगर आप वीकेंड पर ऑफ राइड का मजा लेना चाहते हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.


ये भी पढ़ें


कोरोना में बचाएं पेट्रोल का खर्चा, खरीदें दमदार माइलेज वाली स्कूटी


COVID-19: Yamaha ने ग्राहकों को दी राहत, वारंटी और फ्री सर्विस पीरियड को 30 जून तक बढ़ाया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI