फुल चार्ज में 60 km का सफर तय करती है 'GoZero One' इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें कीमत और खूबियां
GoZero One ई-साइकल में पावर के लिए 400Wh की लिथियम बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में 60 किलोमीटर की रेंज देती है
देश में प्रदूषण से निपटने के इलेक्ट्रिक वाहनों पर खूब जोर दिया जा रहा है. ऑटो बाजार में नये-नये ब्रांड्स दस्तक दे रहे हैं. कई देशी-विदेशी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में अपने पैर जमाने को तैयार हैं, क्योंकि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा
ब्रिटेन की इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनी GoZero की एक खास इलेक्ट्रिक साइकिल 'GoZero One' इन दिनों खूब चर्चा में है. वैसे तो यह मॉडल एक आम साइकिल की तरह है लेकिन इसके फीचर्स देखने लायक हैं
कीमत और फीचर्स GoZero One प्रीमियम ई-साइकिल है और इसकी कीमत 32,999 रुपये (सभी टैक्स सहित) है. फीचर्स की बात करें तो इसमें LCD डिस्प्ले, थ्रॉटल, वाटरप्रुफ कनेक्टर्स, पैडल असिस्ट सेंसर, इंटीग्रेटेड कंट्रोलर, डिस्क ब्रेक, 250 वाट टॉर्क मोटर दिया गया है. सेफ्टी के लिए इस साइकिल में डिस्क ब्रेक्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
बैटरी परफॉरमेंस इस ई-साइकल में पावर के लिए 400Wh की लिथियम बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में 60 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं उसे फुल चार्ज होने में तीन से साढ़े तीन घंटे का समय लगता है. इसमें लगी बैटरी रिमूवेबल है और इसे किसी भी 230 वोल्ट आउटलेट में कनेक्ट करके आसानी से चार्ज कर सकते हैं.आप बैटरी को अपने साथ कैरी कर सकते हैं.
अलग-अलग मोड्स इस ई-साइकिल में मल्टी मोड्स दिए गए हैं, जिनमें थ्रॉटल, पैडल असिस्ट, क्रूज मोड, वॉक मोड और मैनुअल पैडल शामिल हैं. आप इलेक्ट्रिक साइकल को बिना बैटरी का इस्तेमाल किए पैडल मारकर भी चला सकते हैं.
हर साल 20 हजार यूनिट्स बनाने का लक्ष्य कोलकता में कंपनी का प्लांट है और इस प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता 20,000 यूनिट्स है. कंपनी की योजना अगले तीन वर्ष में 18 एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की है.