Grand Vitara Sales Report: मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को साल 2022 में लॉन्च किया गया था. इस कार को लॉन्च हुए करीब 23 महीने हो गए हैं. इस कार की लॉन्चिंग के दो साल के अंदर ही दो लाख गाड़ियों की सेल हो चुकी है. इस कार की बिक्री ने मारुति की यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में बिक्री को बढ़ावा दिया है. कंपनी का दावा है कि कॉम्पैक्ट सेगमेंट में दो साल में दो लाख गाड़ियों की सेल वाली ग्रैंड विटारा पहली गाड़ी है. मारुति का ये भी कहना है कि पहली एक लाख गाड़ियों की सेल 10 महीने में ही हो गई थी.
ग्रैंड विटारा की राइवल गाड़ियां
मारुति सुजुकी द्वारा ग्रैंड विटारा को अर्बन क्रूजर हायराइडर के साथ ही तैयार किया गया था और टोयोटा मोटर भी इन कार निर्माताओं के बीच की डील का हिस्सा थी. ये कार हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है. क्रेटा इस सेगमेंट की मोस्ट पॉपुलर गाड़ियों में शामिल है. हुंडई क्रेटा के न्यू जेनरेशन मॉडल की जनवरी से अब तक एक लाख गाड़ियों की सेल हो चुकी है. ग्रैंड विटारा इस सेगमेंट की दूसरी मोस्ट पॉपुलर कार है.
पावरट्रेन के कई ऑप्शन
मारुति ग्रैंड विटारा में पावरट्रेन के कई ऑप्शन दिए गए हैं. इस कार में स्टैंडर्ड नेचुरली एसपिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ ही माइल्ड हाईब्रिड, स्ट्रांग हाईब्रिड, ऑल-व्हील ड्राइव और CNG पावरट्रेन भी दिया गया है. इन सभी पावरट्रेन के साथ इस कार में इंजन के कई ऑप्शन मिल जाते हैं. इन सभी पावरट्रेन में स्ट्रांग हाईब्रिड और सीएनजी वर्जन काफी पॉपुलर है.
ग्रैंड विटारा की फिलॉसफी
मारुति सुजुकी के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एक्जिक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बनर्जी ने कहा कि एसयूवी के चाहने वालों को इस कार में ऑल ग्रिप टेक्नोलॉजी मिल रही है. इसी के साथ इस कार से कंपनी क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशन को भी प्रमोट कर रही है. साथ ही ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बेहतर मिल रहा है. यही वजह है कि ग्रैंड विटारा की फिलॉसफी भारतीय सड़कों पर दिख रही है.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI