कोरोना काल में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की सेल तेजी से बढ़ाने पर जोर दे रही हैं. इसी कड़ी में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जून में अपने कई टू-व्हीलर्स पर बढ़िया ऑफर पेश कर रही है. इसमें से हम बात कर रहे हैं Honda Livo की. अगर आप इस महीने इस बाइक को खरीदते हैं तो आप 3,500 रुपये की सेविंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस पर और क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
ये हैं ऑफर्स
Honda Livo को इस महीने खरीदने पर आप 3,500 रुपये की बचत कर सकते हैं, लेकिन इसमें खास बात ये है कि ऑफर्स सिर्फ उन्हीं कस्टमर्स को मिलेगा जो एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदेंगे. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको कम से कम 40 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से करना होगा.
कीमत और परफॉर्मेंस
Honda Livo के ड्रम वेरिएंट की कीमत 69,971 रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके डिस्क वेरिएंट की प्राइस 74,171 रुपये तक है. इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट वाला 109.51 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, SI,इंजन का यूज किया गया है, जो कि 7500 आरपीएम पर 9.02 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
फीचर्स
Honda Livo में कंपनी ने साइलेंट-स्टार्ट फीचर शामिल किया है. यह इंजन एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी से लैस है. इस बाइक की कीमत 69,971 से शुरू होती है. फीचर्स की बात करें तो बाइक में नया DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. दावा है कि ये बाइक एक लीटर में यह बाइक 74 km तक की माइलेज देती है.
ये भी पढ़ें
देश में क्यों बढ़ रहा है Electric Scooters का क्रेज? जानिए वजह
Tata की इन कारों पर मिल रहा 65 हजार रुपये तक का डिस्काउंट, ये हो सकती है बेस्ट डील
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI