नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए ज्यादातर लोग अपने ही वाहन से सफर कर रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों की इस बात का ख्याल रखते हुए और अपनी बिक्री में इजाफा करने के लिए कंपनियां गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स दे रही हैं. देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो अपनी बाइक Hero Hf Deluxe Bs6 पर बढ़िया ऑफर दे रही है.


पेटीएम Hero Hf Deluxe Bs6 की खरीद पर आकर्षक कैशबैक ऑफर मिल रहा है. हीरो की इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम में 49,000 रुपये है. इस बाइक की खरीदने पर 7,000 रुपये तक का कैशबैक बेनिफिट भी दिया जा रहा है.


इंजन


Hero HF Deluxe Bs6 को कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इन वेरिएंट्स में से सबसे सस्ती HF Deluxe में 97.2 cc है. Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 7.94 Bhp की पावर और 6000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.


Bajaj CT100 भी है अच्छा ऑप्शन


सस्ती बाइक की बात की जाए तो ​BS6 Bajaj CT100 भी एक बढ़िया ऑप्शन है. बजाज की इस बाइक की शुरुआती कीमत 42,790 रुपये है. इसमें 102cc, 4 स्ट्रोक और सिंगल सिलिंडर इंजन और एयर कूल्ड मोटर है, जो 7.9hp और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में चार स्पीड गियरबॉक्स है.


ये भी पढ़ें


BS6 Mahindra Mojo जल्द ही भारत में होगी लॉन्च, Bajaj Dominar 250 से होगा मुकाबला

बजाज ने बढ़ाई Pulsar 150 BS6 की कीमत, अब इतने में मिलेगी ये मोटरसाइकिल

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI