Mahindra Thar Stunt: महिंद्रा थार से स्टंट करते हुए एक नाबालिग लड़के का जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. तुरंत ही उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में आ गई. यूपी पुलिस ने जरूरी कार्यवाही करते हुए उस गाड़ी का 33,500 रुपये का चालान काट दिया. ये घटना ग्रेटर नोएडा की है, जहां 14 साल के लड़के ने महिंद्रा थार को हवा में उड़ा दिया. वायरल वीडियो में लड़का खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है.


नाबालिग ने हवा में उड़ा दी महिंद्रा थार


सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के स्टंट के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोग अलग-अलग तरह का कंटेंट बनाने के लिए और अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक पाने के लिए इस तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं. लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करके अपनी जान से खिलवाड़ करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टंट का वीडियो अपलोड करने वाला नाबालिग नगला गणेशी गांव का रहने वाला है. इस 14 साल के नाबालिग ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर करीब 100 वीडियो अपलोड किए हैं. इनमें से ज्यादा वीडियो किसी न किसी वाहन पर स्टंट करने के ही हैं. इस नाबालिग के सोशल मीडिया हैंडल पर करीब 64 हजार फॉलोअर्स भी हैं.


पुलिस ने लिया कठोर एक्शन


पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो काफी पुराना है. पुलिस का कहना है कि मई में ही इस वाहन का स्टंट करने पर चालान काटा जा चुका है. ट्रैफिक पुलिस ने इस थार का 33,500 रुपये का चालान काटा था.


इस मामले थार पर सवार व्यक्ति नाबालिग था. इसके लिए इसके परिवार के लोगों को ही ये चालान जमा करना होगा. इसके साथ ही नाबालिग के परिवारीजन को चेतावनी भी जारी की गई है. फिर एक बार उल्लंघन करने पर FIR भी दर्ज की जा सकती है.


ये भी पढ़ें


Alloy VS Steel: ये टायर मजबूत होने के साथ सस्ते भी, इस वाले के दाम ज्यादा पर ये फीचर बचाएगा फ्यूल


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI