Greaves Ampere Primus Electric Scooter: इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी ग्रीव्स मोबिलिटी ने देश में अपना एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्पीयर प्राइमस लॉन्च कर दिया है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऑनलाइन या डीलरशिप के जरिए मात्र 499 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. 


चार रंगों में है उपलब्ध


इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैट फिनिश के साथ डुअल-टोन बॉडी पैनल एक साथ लाया गया है. इसमें कुल चार कलर ऑप्शंस दिए गए हैं, जिसमें हिमालयन व्हाइट, हैवलॉक ब्लू, बक ब्लैक और रॉयल ऑरेंज जैसे रंग शामिल हैं. 


कैसी है बैटरी और रेंज  


ग्रीव्स इलेक्ट्रिक के एम्पीयर प्राइमस में पॉवर देने के लिए स्मार्ट बीएमएस के साथ 3 kWh का LFP बैटरी पैक दिया गया है. इससे पावर मोड में 100 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलने का दावा किया गया है. इस स्कूटर में 4 kW PMS मोटर का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर में 77 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है. यह स्कूटर मात्र 5 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड प्राप्त कर सकता है.


क्या है ग्रीव्स एम्पीयर प्राइमस की खासियत


ग्रीव्स एम्पीयर प्राइमस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इको, सिटी, पावर और रिवर्स जैसे चार मोड्स के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें फोन ऐप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन भी दिया गया है. 


कंपनी ने क्या कहा?


ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ संजय बहल ने कहा है कि “प्राइमस, एम्पीयर का एक प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे भारतीय लोगों और उनके परिवार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह स्कूटर किफायती कीमत पर, बहुत सारे एडवांस यात्रियों के लिए एक शानदार पैकेज है. प्राइमस के साथ हम न केवल इलेक्ट्रिक लास्ट-माइल मोबिलिटी सेगमेंट में एम्पीयर को मजबूत करेंगे, बल्कि हम ग्राहकों को भी इस सेगमेंट की ओर आकर्षित करेंगे.


ओला एस वन एयर से होगा मुकाबला


इस स्कूटर का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक के एस वन एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा, जिसमें एक सिंगल चार्ज पर 101 किलोमीटर की रेंज मिलती है, साथ ही इसमें ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- एमजी मोटर्स ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमतें, 60 हजार रुपये तक चुकाने होंगे ज्यादा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI