नई दिल्ली: टू-व्हीलर्स चलाते समय हेलमेट पहनना बेहद जरूरी होता है. यह आपके सिर में लगने वाली चोटों से आपको बचाता है. इतना ही नहीं इससे आप चालान से भी बचते हैं. इस समय मार्केट में फुल साइज़ और हाफ फेस हेलमेट मौजूद हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि कौन सा हेलमेट खरीदना चाहिए. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो आपको एक अच्छा हेलमेट खरीदने में मदद करेंगे.


फुल फेस या हाफ फेस


सेफ्टी के लिहाज से तो फुल फेस हेलमेट ही सबसे बेस्ट माना जाता है, क्योंकि यह आपके पूरे फेस को कवर करता है और दुर्घटना होने पर फेस को सुरक्षित रखता है जबकि हाफ फेस हेलमेट आपके सिर को तो सेफ रखा है, लेकिन फेस को नहीं, इसलिए हमेशा फुल फेस हेलमेट ही खरीदना चाहिए.


साइज चेक करें


हेलमेट खरीदने से पहले उसे पहन कर देखें. बहुत ज्यादा ढीला और बहुत ज्यादा टाइट हेलमेट बिल्कुल न खरीदें. इससे सफर के दौरान आपको दिक्कत आएगी. इसलिए हेलमेट की फिटिंग सही होना बेहद जरूरी है.


वाइजर जरूर चेक करें


किसी भी हेलमेट को लेने से पहले वाइजर जरूर चेक कर लें, वैसे बाजार में क्लियर और डार्क टाइप वाइजर उपलब्ध हैं लेकिन सेफ्टी के लिहाज से क्लियर वाइजर ही बेस्ट रहता है, यह रात में सबसे अच्छा रहता है क्योंकि इसमें क्लियर नजर आता है.


ISI मार्क हेलमेट ही खरीदें


आपको सड़क किनारे कई ऐसी दुकानें मिल जाएंगी जहां पर नकली हेलमेट को असली बता कर बेचा जाता है. ये लोग 1000 रूपये के हेलमेट 500 रुपये से 700 रुपये में बेचते हैं. याद रखें कोई भी असली हेलमेट इतनी कम कीमत में नहीं आता. इसलिए आप ओरिजिनल ISI मार्क हेलमेट खरीदें जिसकी कीमत 1000 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें 

जब खरीदना हो एक बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI