हार्दिक पांड्या ने खरीदी नई Range Rover? एयरपोर्ट से बाहर निकलकर खुद चलाई गाड़ी
Hardik Pandya Buy Range Rover: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शानदार लग्जरी कार रेंज रोवर खरीदी है. हार्दिक का कार ड्राइव करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya New Luxury Car: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने नई रेंज रोवर कार खरीदी है. हार्दिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट से बाहर निकलकर हार्दिक अपनी नई रेंज रोवर कार में आकर बैठ जाते हैं. हार्दिक ने अपने लिए लैंड रोवर की शानदार लग्जरी कार खरीदी है. भारत में ये कार काफी पॉपुलर हो रही है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत ने भी रेंज रोवर खरीदी थी.
हार्दिक पांड्या ने खरीदी Range Rover
हार्दिक पांड्या हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टी20 मैच के दौरान खेलते नजर आए थे. इस सीरीज में भारत को जीत हासिल हुई. वहीं अब मैच के बाद जब भारत के स्टार खिलाड़ी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, तो वे अपनी नई रेंज रोवर ड्राइव करते नजर आए. हार्दिक पांड्या के लिए पहले से ही ड्राइविंग सीट खाली थी.
रेंज रोवर की पावर
लैंड रोवर रेंज रोवर में 2996 cc, 2997 cc और 2998 cc का इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 346 bhp से लेकर 394 bhp तक की पावर मिलती है. साथ ही 550 Nm से लेकर 700 Nm तक का टॉर्क जनरेट होता है. इस कार की टॉप-स्पीड 234 kmph से 242 kmph के बीच है. रेंज रोवर SV रणथंभौर एडिशन लेटेस्ट मॉडल है. इस गाड़ी की कीमत 5.72 करोड़ रुपये है.
Range Rover की कीमत
लैंड रोवर रेंज रोवर के कई मॉडल भारतीय बाजार में मिल रहे हैं. रेंज रोवर की कीमत 2.36 करोड़ रुपये है. वहीं रेंज रोवर स्पोर्ट की प्राइस 1.40 करोड़ रुपये है. रेंज रोवर velar भारत में 87.90 लाख रुपये में मिल रही है. इसके अलावा रेंज रोवर Evoque की कीमत 67.90 लाख रुपये है. हाल ही में लैंड रोवर की इस लग्जीरियस कार का रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी मॉडल भी भारत आया है. इस कार की ऑन-रोड प्राइस 2.99 करोड़ रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
पुराने मॉडल से दोगुने दाम में भारत आई नई Kia Carnival, माइलेज से लेकर कीमत तक जानें सबकुछ