Harley Davidson: 7.73 करोड़ रुपये में नीलाम हुई हार्ले डेविडसन की यह बाइक, बनी दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकल
मॉर्निंग एक्सप्रेस के रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने साल 1908 में इस बाइक के कुल 450 यूनिट्स को बनाया था. जिसमें से 12 यूनिट्स अभी भी सड़कों पर चलने योग्य हैं.
![Harley Davidson: 7.73 करोड़ रुपये में नीलाम हुई हार्ले डेविडसन की यह बाइक, बनी दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकल Harley Davidson A vintage bike of Harley Davidson auctioned in America in 7 Crore 73 lakh rupees Harley Davidson: 7.73 करोड़ रुपये में नीलाम हुई हार्ले डेविडसन की यह बाइक, बनी दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/6af97f97763cc717ae0508dbb002e2591676360016138456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harley Davidson Bike Auctioned: क्या आप दुनिया की सबसे महंगी बाइक का नाम जानते हैं? या आपको अब तक की सबसे महंगी बाइक कीमत पता है? आप शायद 50 लाख या एक करोड़ रुपये तक की बाइक की कीमत का अंदाजा लगा रहे होंगे, लेकिन आप गलत हैं, क्योंकि दुनिया की सबसे महंगी बाइक हार्ले डेविडसन का एक विंटेज मॉडल है, जिसकी हाल ही में 7.73 करोड़ रुपये में नीलामी हुई है. यह 115 साल पुरानी एक विंटेज बाइक है. हाल ही में अमेरिका के एक शहर लॉस वेगास में जब नीलामी प्रक्रिया की गई तो हार्ले डेविडसन की एक 1908 मॉडल पुरानी बाइक के लिए 9,35,000 अमेरिकी डॉलर की बोली लगी, जो कि भारतीय रुपये के अनुसार ₹7,73,17,020 है. इस बोली के बाद यह दुनिया की सबसे महंगी बाइक बन गई. इसी नीलामी इवेंट में एक 1907 मॉडल स्ट्रैप टैंक बाइक 5.91 करोड़ रुपये में बिकी.
कैसी है स्ट्रैप टैंक मोटरसाइकल
पिछले महीने लॉस वेगस में Mecum Auctions ने इस ऑक्शन इवेंट का आयोजन किया. Fox Business की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विंटेज बाइक की बिक्री करने वाली एक वेबसाइट Vintagent को दर्शाते हुए यह जानकारी दी गई है कि मैक्म ऑक्शंस ने अपने फेसबुक पेज पर इस स्ट्रैप टैंक बाइक की फोटो अपलोड की थी. इस मॉडल के फ्रेम में निकेल प्लेट के जरिए ऑयल और फ्यूल टैंक को जोड़ा गया था, जिस कारण इसका नाम स्ट्रैप टैंक रखा गया था. बहुत से लोग इस बाइक को चलाना छोड़ चुके हैं. हालांकि इसकी फैन फॉलोइंग अभी भी बहुत ज्यादा है.
बने हैं इस बाइक के 450 यूनिट्स
मॉर्निंग एक्सप्रेस के रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने साल 1908 में इस बाइक के कुल 450 यूनिट्स को बनाया था. जिसमें से 12 यूनिट्स अभी भी सड़कों पर चलने योग्य हैं. फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक को साल 1941 में डेविड उहलेन नामक व्यक्ति खरीदी थी. जिसने 66 वर्ष तक इस बाइक का इस्तेमाल किया. इस विंटेज बाइक को लोग खूब पसंद करते हैं और इसे खरीदना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें :- ये रहीं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 इलेक्ट्रिक कारें, आपकी फेवरेट कौन?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)