Harley Davidson: हार्ले डेविडसन की 120 वीं एनिवर्सरी एडिशन का हुआ खुलासा, जानिए क्या मिलेगा खास
हार्ले-डेविडसन ने तीन सालों के बाद अपनी ब्रेकआउट बाइक को अपने लाइनअप में दोबारा शामिल कर लिया है. अब इस बाइक में सीवीओ लाइन-अप के समान 117ci यानि 1,923cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है.
Harley Davidson 120th Edition: अमेरिकी दोपहिया निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने अपनी सॉफ्टेल, टूरिंग और सीवीओ लाइन-अप में अपनी एनिवर्सरी एडिशन मोटरसाइकिलों का एक ग्रुप पेश किया है. साथ ही कंपनी ने अपने बार-एंड-शील्ड ब्रांड के नए नाइटस्टर स्पेशल को भी शोकेस किया है. यह बाइक मौजूदा नाइटस्टर का एक अपडेटेड वर्जन है. साथ ही ब्रेकआउट को भी कंपनी ने अपने लाइन-अप में वापस किया है.
कैसा है हार्ले-डेविडसन 120th एनिवर्सरी एडिशन?
हार्ले-डेविडसन के 120वीं एनिवर्सरी लाइन-अप में हेरिटेज क्लासिक 114, फैट बॉय 114, सीवीओ रोड ग्लाइड लिमिटेड, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, रोड ग्लाइड स्पेशल और अल्ट्रा लिमिटेड को शामिल किया गया है. कंपनी अपना 120 वीं एनिवर्सरी मना रही है. इसमें 'हीरलूम रेड' नाम से बेस्पोक कलर ऑप्शन में तैयार किए गए बहुत से मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया है. इन सभी में गोल्डन हार्ले-डेविडसन लोगो, रेड पिनस्ट्रिपिंग, सीट पर रेड -ब्लैक स्टीचेस और टैंक पर लेजर- डिजाइंड सीरियल नंबर दिए गए हैं. इन बदलावों के इन मॉडल्स में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है.
हार्ले-डेविडसन ब्रेकआउट की हुई वापसी
हार्ले-डेविडसन ने तीन सालों के बाद अपनी ब्रेकआउट बाइक को अपने लाइनअप में दोबारा शामिल कर लिया है. अब इस बाइक में सीवीओ लाइन-अप के समान 117ci यानि 1,923cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है. इस इंजन में एयरफ्लो को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें एक बड़ा, फ्रंट-फेसिंग एयर फिल्टर दिया है. साथ ही अब इसमें 18.9-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. ब्रेकआउट में क्रूज कंट्रोल और एक वैकल्पिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है. इस बार पूरे संपूर्ण सॉफ्टेल लाइन-अप में स्टैंडर्ड रूप से क्रूज कंट्रोल दिया गया है.
हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर स्पेशल
इस बाइक में स्टैंडर्ड नाइटस्टर के मुकाबले कई अलग डिज़ाइन और फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सिल्वर कास्ट अलॉय रिम्स, बार-एंड मिरर, रियर सीट और 70 के दशक के डिजाइन वाला हार्ले-डेविडसन वाला लोगो दिया गया है. 2023 हार्ले-डेविडसन नाइटस्टर के स्पेशल एडिशन के फ्रंट में बिकनी फेयरिंग दिया गया है. इस 2023 एडिशन में एक नया रेडलाइन कलर ऑप्शन दिया गया है. इस बाइक में 975cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 90hp और 95 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है.