हार्ले डेविडसन ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल जैसी बाइक मार्केट में पेश की है. इसका डिजाइन बिल्कुल साइकिल जैसा है. हार्ले डेविडसन e Bike डिविजन को Serial 1 Cycle कंपनी ने नाम से पहचान दे सकती है. सन 1903 में हार्ले डेविसन की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल का नाम Serial Number One था. इस साइकिल के लिए एक अलग टीम बनाई गई है जो इसे तैयार करेगी.


मार्च 2021 में हो सकती है बिक्री शुरू
माना जा रहा है इस इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री अगले साल मार्च से शुरू हो सकती है. हालांकि इस साइकिल के बारे में कंपनी ने ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दी है. लेकिन जैसा फोटो में नजर आ रहा है, Serial 1 में सफेद टायर्स दिए गए हैं. इसमें ट्रेडिशनल चेन के साथ पेडल्स भी दिए गए है. कंपनी ने Serial 1 Cycle के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट भी तैयार की है. Harley Davidson Serial 1 Cycle वेबसाइट पर काउंटडाउन टाइमर है जो 16 नवंबर तक के लिए है. इस साइकिल को लेकर कंपनी 16 नंवबर को और ज्यादा जानकारियां साझा कर सकती है.


अगले महीने आएगी ज्यादा जानकारी
कंपनी की मानें तो Serial 1 eCycle की राइड लंबी, फास्ट और एफर्टलेस होगी जो अर्बन कम्यूट के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. कंपनी नवंबर में बताएगी कि ये साइकिल कैसे काम करेगी और मार्केट में ये कब तक दस्तक देगी.


भारत से नहीं जा रही हार्ले
बता दें कि पिछले कुछ समय से ये खबरें चल रहीं थी कि हार्ले डेविडसन भारत से जाने की तैयारी कर रही है, लेकिन अब कंपनी ने भारतीय बाइक मेकर हीरो मोटोकॉर्प के साथ पार्टनरशिप कर ली है. अब हार्ले भारत में हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिल कर अपना व्यापार करेगी.


ये भी पढ़ें


भारत से नहीं जाएगी हार्ले डेविडसन, हीरो मोटोकॉर्प के साथ की करार की घोषणा

60,000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट बाइक्स, देती हैं शानदार माइलेज, मेनटेनेंस खर्च भी कम

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI