Harley Davidson Upcoming Bikes: दिग्गज अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन, दो नयी मोटरसाइकिल (338R और 500R) पर काम कर रही है. जिन्हें सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जायेगा. वहीं, भारत में इन बाइक को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.


दोनों बाइक्स का डिजाइन?


जानकारी के मुताबिक, हार्ले डेविडसन 338R बाइक में टियरड्रॉप डिज़ाइन का फ्यूल टैंक, राइडर-ओनली सैडल, चौड़ा हैंडलबार, डुअल साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम, सर्कुलर हेडलाइट और ब्लैक्ड-आउट मल्टी-स्पोक व्हील, देखने को मिलेंगे, वहीं 500R बाइक में स्लोपिंग फ्यूल टैंक के साथ सिंगल-पीस सीट, हाई-सेट हैंडलबार्स, सिंगल एग्जॉस्ट सिस्टम और डिजाइनर व्हील्स दिए जायेंगे. इसके अलावा, दोनों मोटरसाइकिल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप भी दिया जायेगा.


इंजन


हार्ले डेविडसन 338R बाइक में 296cc का V-ट्विन इंजन देखने को मिल सकता है, जो लगभग 29.6hp की मैक्सिमम पावर और 28Nm का हाईएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. वहीं, हार्ले डेविडसन की दूसरी बाइक 500R में 500cc का इंजन देखने को मिल सकता है, जो लगभग 46.8hp की अधिकतम पावर और 45Nm का हाईएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने की क्षमता करने वाला होगा और दोनों ही मोटरसाइकिल के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है.


फीचर्स


इन दोनों बाइक को सुरक्षा के मामले में बेहतर बनाते हुए, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और बैक दोनों में डिस्क ब्रेक विकल्प के साथ देखने को मिल सकती हैं. वहीं, हार्ले डेविडसन 338R में सामने की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिल सकते हैं और हार्ले-डेविडसन 500R में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो शॉक सस्पेंशन दिया जायेगा.


कीमत?


हार्ले डेविडसन 338R और 500R की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन उम्मीद की जा रही है, कि 338R को तीन लाख रुपये और 500R को पांच लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया जा सकता है.


मुकाबला


अभी, हार्ले की ये दोनों बाइक टेस्टिंग फेज में हैं. ऐसा माना जा रह है, कि लॉन्चिंग के बाद भारत में इन बाइक्स का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों से होगा.


यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन लाने वाली है नई 7 सीटर एसयूवी, C3 हैचबैक पर होगी आधारित, Renault की इस कार से है मुकाबला 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI