(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Harley LiveWire S2 Mulholland EV: हार्ले की नई इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में मिलेगी 195 किलोमीटर की रेंज
Harley-Davidson LiveWire S2 Mulholland EV: हार्ले ने लाइववायर एस 2 मुलहोलैंड मॉडल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की टॉप स्पीड 160 kmph है.ये बाइक अपने डिजाइन से रेट्रो लुक देती है.
Harley-Davidson LiveWire S2 Mulholland EV: हार्ले-डेविडसन ने नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. ये नई बाइक लाइववायर मॉडल में लाई गई है. लाइववायर ने नई S2 मुलहोलैंड ईवी को ग्लोबल मार्केट में उतारा है. ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्जिंग में 195 किलोमीटर की रेंज देती है. लाइववायर S2 मुलहोलैंड ने S2 Del Mar और S2 Del Mar Le को ज्वाइन किया है. इस बाइक की टक्कर रोडस्टर की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से होने वाली है.
LiveWire S2 मुलहोलैंड ईवी की रफ्तार
हार्ले का ये नया मॉडल लाइववायर एस 2 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इस मॉडल में 10.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे 63 kW (84bhp) की पावर जेनेरेट होती है. ये इलेक्ट्रिक बाइक 3.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. लाइववायर की इस बाइक की टॉप स्पीड 160 kmph है. सिटी मोड में इस बाइक की रेंज 195 किलोमीटर है. वहीं हाईवे मोड में इस बाइक की रेंज 117 किलोमीटर है.
हार्ले की बाइक का डिजाइन
इस बाइक को शहरों में चलाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें इसकी रेंज भी बेहतर रहती है. इस बाइक में फ्लैच हैंडलबार दिया गया है. साथ ही राउंड इंस्ट्रूमेंट पॉड है, एक लंबी और स्लेंडर सीट है, जिससे इस बाइक में रेट्रो लुक देखने को मिलता है. इस बाइक का डिजाइन युवाओं को खासतौर पर पसंद आ सकता है.
एस 2 मुलहोलैंड ब्रांड की ये पहली बाइक है, जिसके फ्रंट और रियर फेंडर्स में CAP हैंप बायो-कंपोसाइट्स दिए हैं. इसकी सीट को पेट्रोलियम-फ्री रखा गया है. इसमें लेदर और विनाइल की जगह रिसाइकल सिलिकॉन का प्रयोग किया गया है. इस बाइक में एक TFT स्क्रीन दी गई है, वॉइस कंट्रोल है, OTA अपडेट्स और नेविगेशन है. इस बाइक में फ्रंट और बैक पर एलईडी लाइट्स लगी हैं.
S2 मुलहोलैंड के कलर वेरिएंट
लाइववायर एस 2 मुलहोलैंड में डबल शेडिंग है. इस डबल शेडिंग में तीन कलर वेरिएंट में ये बाइक ग्लोबल मार्केट में आई है. लिक्विड ब्लैक और रेड शेड में एक वेरिएंट है. दूसरे कलर में दूसरा वेरिएंट लिक्विड ब्लैक और ब्लैक शेड में है. तीसरा कलर वेरिएंट ल्यूनर व्हाइट और ग्रे शेड है. कंपनी ने इस बाइक को इंडियन मार्केट में लाने को लेकर कोई बात नहीं की है. ये बाइक यूनाइटेड स्टेट्स और कई विकसित देशों के मार्केट में उतारी गई है.
ये भी पढ़ें
Volkswagen Polo: पोलो को GTI अवतार में वापस ला सकती है फॉक्सवैगन, अगले साल हो सकती है लॉन्च