Harley Davidson X440: देश में प्रीमियम बाइक्स की डिमांड काफी बढ़ रही है. खासतौर पर युवाओं में इन बाइक्स का काफी क्रेज देखा जाता है. हार्ले डेविडसन मार्केट में अपनी प्रीमियम बाइक्स के लिए जानी जाती है. कंपनी की बाइक्स की कीमत काफी ज्यादा रहती है लेकिन कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपनी सबसे सस्ती बाइक को बाजार में उतारा था. हार्ले डेविडसन एक्स440 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है जिसे बाजार से बेहतरीन रिस्पांस मिला है.


क्या है बाइक में खास


हार्ले डेविडसन की इस बाइक को कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में बनाया है. वहीं इस बाइक में 373 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान कराया है. ये इंजन 30 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 30 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इसके साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन उपलब्ध कराया गया है.


बेहतरीन फीचर्स से है लैस


हार्ले डेविडसन एक्स440 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल-सीट, LED हेडलैंप, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, टेल लाइट के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया हुआ है. साथ ही इसमें एक स्पीडोमीटर, ओडोमीटर के साथ बड़ा फ्यूल टैंक भी मौजूद है. इतना ही नहीं इस बाइक के फ्रंट में 41 एमएम का टेलीस्कोपिक फोर्क मौजूद है.


कंपनी के अनुसार हार्ले डेविडसन की यह बाइक 35 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. वहीं बाइक में 140 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा बाइक में 150 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है जो बाइक को काफी यूनिक बनाती है. वहीं इस बाइक का वजन 190 किलोग्राम है.


कितनी है कीमत


हार्ले डेविडसन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है. मार्केट में यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को सीधी टक्कर देती है. ऐसे में मजबूत और पावरफुल बाइक लेने के शौकीन लोगों के लिए हार्ले डेविडसन की यह बाइक एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.


यह भी पढ़ें: Kia Sonet EMI Plan: किआ की इस कार को मात्र 1 लाख में खरीदने का मौका, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI