Discount on Harley-Davidson X440: भारत में बनी हार्ले-डेविडसन X440 पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. इस बाइक के सिंगल वेरिएंट पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. हार्ले-डेविडसन के इस मॉडल को हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में बनाया गया है. X440 के Vivid वेरिएंट पर ये ऑफर दिया जा रहा है, जो कि 15 अगस्त 2024 तक ही मान्य है.


हार्ले-डेविडसन X440 पर डिस्काउंट


हार्ले-डेविडसन X440 Vivid की एक्स-शोरूम प्राइस 2.60 लाख रुपये है. वहीं इस वेरिएंट पर ऑफर के चलते इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 2.45 लाख रुपये हो गई है. लेकिन, इस बाइक पर ये डिस्काउंट ऑफर 15 अगस्त तक ही जारी है.


इस बाइक का विविड ट्रिम एक मिड-वेरिएंट है. ये बाइक मैटेलिक थिक रेड और मैटेलिक डार्क सिल्वर पेंट स्कीम में मौजूद है. इस बाइक में 3.5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है. इसके साथ ही इस बाइक में ट्यूबलैस टायर के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इस वेरिएंट में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स को नहीं दिया गया है.




रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की एंट्री


रोडस्टर 400-500 cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की एंट्री हो चुकी है. ये बाइक हार्ले-डेविडसन के इस मॉडल को कड़ी टक्कर देती है. गुरिल्ला 450 को इसी महीने लॉन्च किया गया है. इस बाइक के लिए टेस्ट राइड्स को 1 अगस्त से शुरू किया जा रहा है. रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है.


Harley-Davidson X440 का पावरट्रेन


हार्ले-डेविडसन X440 के Vivid वेरिएंट में 440 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, लॉन्ग स्ट्रोक इंजन लगा है. इस इंजन के साथ ये बाइक 6,000 rpm पर 27 bhp की पावर देती है और 4,000 rpm पर 38 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में TFT डिस्प्ले भी लगा है. इसके साथ ही एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम के लिए डुअल चैनल ABS दिया गया है. 


Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन


रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 452 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है., जिससे 8,000 rpm पर 39.52 bhp की पावर मिलती है और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है.




ये भी पढ़ें


Power Petrol Vs Normal Petrol: क्या पावर पेट्रोल भरवाना है समझदारी? जानें नॉर्मल फ्यूल से कैसे है अलग


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI