Harley-Davidson X440: आज लॉन्च होगी हार्ले डेविडसन की सबसे किफायती मेड इन इंडिया बाइक एक्स440, जानें क्या कुछ होगा खास
Harkley-Davidson Budget Bike:
Upcoming Harley Bike: हार्ले-डेविडसन भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक एक्स440 को आज लॉन्च करने जा रही है. इस बाइक को हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प ने मिलकर भारत में तैयार किया है, जोकि कंपनी की अब तक की सबसे किफायती बाइक होने वाली है. हालांकि कंपनी इसकी लॉन्चिंग से पहले ही इसके बारे काफी कुछ जानकारी का खुलासा कर चुकी है.
इस बाइक से होगा मुकाबला
हार्ले डेविसन की लॉन्च होने वाली नई बाइक से कड़ा मुकाबला करने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 होगी. वहीं 500cc सेगमेंट में भी रॉयल एनफील्ड अपना दबदबा जमाये हुए है. रॉयल एनफील्ड की इस सेगमेंट में जबरदस्त मौजूदगी ज्यादा से ज्यादा बाइक मैन्युफैक्चर्स को इन्वाइट करने का काम करती है, ताकि वो भी इस मुकाबले का हिस्सा बन सकें और रॉयल एनफील्ड से कुछ हिस्सेदारी छीन सकें. अब किफायती हार्ले डेविडसन के आने से ऐसा होने की उम्मीद बढ़ी है.
हार्ले डेविडसन एक्स440 फीचर्स
हार्ले डेविडसन एक्स440 बाइक में 440cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन मौजूद है, जो इस बाइक को 38 PS की अधिकतम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क देगा. जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जायेगा. इसके अलावा इसमें फीचर्स के तौर पर ऑल एलईडी लाइटिंग, हेडलाइट में माइनस आकर की एलईडी डीआरएल, सिंगल पोड डिजिटल अनलोगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
हार्ले डेविडसन एक्स440 कीमत और ब्रेकिंग सिस्टम
वहीं, इसमें मौजूद सस्पेंशन की बात करें तो, इसके अगले हिस्से में फ्रंट फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर मौजूद है. इसके अलावा इसके दोनों पहियों पर ड्यूल चैनल एबीएएस के साथ डिस्क ब्रेक दी गयी है. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, इसे 3 लाख रुपये के अंदर लॉन्च किया जाने की संभावना है.