New Harley Davidson Nightstar Launched: 975cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन नाइटस्टार, मुकाबले के लिए तैयार हैं ये बाइक्स
Harley Davidson Bike: इस बाइक को टक्कर देने वाली बाइक में ट्रायम्फ बॉनविले बॉबर, ट्रायम्फ बॉनविले स्पीडमास्टर, सुजुकी कटना, और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस एडवेंचर बाइक शामिल हैं.
![New Harley Davidson Nightstar Launched: 975cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन नाइटस्टार, मुकाबले के लिए तैयार हैं ये बाइक्स Harley launched its new bike harley davidson nightstar in india check the details here New Harley Davidson Nightstar Launched: 975cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन नाइटस्टार, मुकाबले के लिए तैयार हैं ये बाइक्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/b26878ab94f90ee055e6ce202a0509c91680624010330551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Harley Davidson Nightstar 2023: शीर्ष बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी हार्ले डेविडसन नाइटस्टार 2023 बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी इस क्रूजर लुक वाली बाइक को दो वेरिएंट्स (स्टैंडर्ड और पावरफुल) में पेश किया है. इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ, सुजुकी, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों की बाइक्स से होगा.
नई हार्ले डेविडसन नाइटस्टर लुक
इस बाइक के लुक की बात करें तो, इसमें गोल हेडलैंप, टियरड्रॉप शेप वाला 12-लीटर का फ्यूल टैंक, स्प्लिट-टाइप की सीट, हैंडलबार राइजर, एक लंबा एग्जॉस्ट सिस्टम, एलईडी टेललाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्टेड डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर दिया गया है. इस बाइक के पहियों में मिक्स्ड मेटल का प्रयोग हुआ है. इस बाइक को विविड ब्लैक, गनशिप ग्रे और रेडलाइन रेड जैसे 5 कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है.
नई हार्ले डेविडसन नाइटस्टर इंजन
इस बाइक के दोनों वेरिएंट्स में 975cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन रेवोल्यूशन मैक्स इंजन है, जो 7500rpm पर 88.5bhp की अधिकतम पावर और 5000rpm पर 95Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक की टॉप स्पीड 220 किमी/घंटे की है.
नयी हार्ले डेविडसन नाइटस्टर फीचर्स
इस बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, अगले और पिछले दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मौजूद हैं. इस बाइक को तीन राइडिंग मोड (रोड, रेन और स्पोर्ट) में पेश किया गया है. वहीं सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक यूनिट दिया गया है, साथ ही इस बाइक में ऑफ रोडिंग फीचर्स भी दिए गए हैं.
नयी हार्ले डेविडसन नाइटस्टर कीमत
इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट को 17.49 लाख रुपये और इसके टॉप स्पेशल मॉडल को 18.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया गया है.
इनसे होगा मुकाबला
इस बाइक को टक्कर देने वाली बाइक में ट्रायम्फ बॉनविले बॉबर, ट्रायम्फ बॉनविले स्पीडमास्टर, सुजुकी कटना, और बीएमडब्ल्यू एफ 850 जीएस एडवेंचर बाइक शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Upcoming Ducati Electric Bike: डुकाटी जल्द लॉन्च कर सकती है अपनी इलेक्ट्रिक बाइक, जानें किन खास फीचर्स से होगी लैस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)