Haryana Police action on Tinted Glass: गर्मी के सीजन की शुरुआत हो गई है और आगे आने वाले महीनों में और भी गर्मी बढ़ने के आसार हैं. वहीं कार में घूमने वाले लोग गाड़ी में मिल रही कई फैसिलिटी के बावजूद अपनी कार में ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. जबकि गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाना गैर-कानूनी है. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई कर रही है. हरियाणा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 1 अप्रैल से गाड़ी में ब्लैक फिल्म इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है.
ब्लैक फिल्म के इस्तेमाल पर भारी जुर्माना
गर्मी से बचने के लिए जो लोग गाड़ी में ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें सावधान होने की जरूरत है. हरियाणा पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है. हरियाणा पुलिस के डायरेक्टर जनरल शत्रुजीत कौर ने कहा कि इस तरह की चीजें यातायात नियमों के खिलाफ हैं और हरियाणा पुलिस ऐसा करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी. डायरेक्टर जनरल ने आगे बताया कि ब्लैक फिल्म लगाने वालों के खिलाफ स्ट्रिक्ट एक्शन लेते हुए कानूनी रूप से 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
इस अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के लिए राज्य के सभी पुलिस कमिश्नर, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SPs) और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DSPs) को गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं. सभी SPs और DSPs को उनके अधिकार क्षेत्र में इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए गए हैं.
हरियाणा पुलिस की लोगों से अपील
हरियाणा पुलिस के डायरेक्टर जनरल ने लोगों से यातायात नियमों को सख्ती से मानने की अपील की है और कहा है कि इसे अनदेखा नहीं किया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से चालान काटे जाएंगे. साथ ही हरियाणा के निवासियों से अपील की है कि जो लोग अपनी कार में ब्लैक फिल्म का इस्तेमाल कर रहे हैं या यातायात के और किसी नियम को तोड़ रहे हैं, तो इसके बारे में 112 पर कॉल करके पुलिस को जानकारी दें, पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI