Head Up Display: अब दिन पर दिन टेक्नोलॉजी का दायरा बढ़ रहा है और वाहन निर्माता कंपनियां अपने-अपने वाहनों को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने में लगी हैं. जिससे नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को अपनी ओर खींचा जा सके. ट्रैक्शन कंट्रोल, लेन कीप असिस्टेंस, एम्बिएंट लाइट सेंसर जैसे लेटेस्ट फीचर्स की लिस्ट में हेड अप डिस्प्ले फीचर भी शामिल हो गया है. आगे हम आपको इसी फीचर की खासियत के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. 


हेड अप डिस्प्ले (HUD)


इस डिस्प्ले की सबसे खास बात यह है, कि ये बिलकुल पारदर्शी होता है. डिस्प्ले से आप समझ ही गए होंगे, कि इसका काम किसी तरह की जानकारी देना होगा. जी हां, ये डिस्प्ले ड्राइवर के ठीक सामने दी जाती है. इस डिस्प्ले पर आप स्पीडोमीटर, टैकोमीटर और नेविगेशन सिस्टम को देख सकते हैं. चूंकि ये ट्रांसपेरेंट होता है तो ड्राइवर को सामने देखने में किसी तरह की परशानी नहीं होती. साथ ही कार चलाते वक्त रास्ते से ध्यान हटाने की जरूरत नहीं पड़ती. जिससे ड्राइविंग पूरी तरह से सेफ होती है.


HUD ऐसे करता है काम


ये फीचर AI टेक्नोलॉजी से लैस, डैशबोर्ड पर लगे एक प्रोजेक्टर की मदद से काम करता है. इस प्रोजेक्टर में लेजर लाइट्स लगी होती हैं. जिनकी लाइट कार की विंडशील्ड पर पड़ती हैं और इसी लाइट में, इस पर दिखने वाली जानकारी होती है. इससे ड्राइवर का ध्यान भी नहीं भटकता और जानकारी सामने ही दिख जाती है. ये फीचर कार में एक प्रीमियम एहसास कराता है, साथ ही कार के केबिन में एक अलग ही फील देता है. 


नाइट विजन फीचर


इस HUD में बाकी फीचर्स के साथ-साथ ब्लूटूथ, जीपीएस और नेविगेशन सिस्टम भी दिया जाता है. इसके अलावा इसमें एक और खास फीचर नाईट विज़न भी दिया गया है. जिससे रात में ड्राइविंग करते वक्त इसे देखने में और भी आसानी हो जाती है.


यह भी पढ़ें :- इलेक्ट्रिक कारों से काफी अलग होती हैं हाइब्रिड कारें, जानिए क्या होता है अंतर 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI