नई दिल्ली: पिछले साल मारुति सुजुकी ने S-Presso कार को भारत में लॉन्च किया था. यह कार अपने डिजाइन और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है. अब तक इस कार की 50 हजार से ज्यादा की बिक्री हो चुकी है. इस कार में कई ऐसे फीचर्स है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे हैं.


इन वेरियंट की है सबसे ज्यादा डिमांड


S-Presso की लॉन्चिंग के शुरुआती 11 दिनों में इसकी 10 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई थी और अपने पहले ही महीने में यह टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल हो गई थी. S-Presso के VXi और VXi+ की डिमांड सबसे ज्यादा डिमांड है. ये दोनों ही टॉप एंड वेरियंट हैं. S-Presso की कुल बुकिंग में इन दो टॉप एंड वेरियंट की हिस्सेदारी करीब 97 फीसदी है. रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की 48 फीसदी डिमांड टियर-2 और टियर-3 शहरों में है. ग्राहक इसका स्टारी ब्लू और सिजल ऑरेंज कलर काफी पसंद कर रहे हैं.


इंजन


मारुति की S-Presso में BS6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 5500rpm पर 67bhp की पावर और 3500rpm पर 90Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन आता है. कंपनी ने इसे हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी अपने दूसरी कारों में भी करती है, यह हल्का और बेहद मजबूत है.


सेफ्टी फीचर्स


इस कार में एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.


कीमत और ऑफर


S-Presso की कीमत 3.71 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार पर फिलहाल 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. डिस्काउंट और ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए मारुति सुजुकी के डीलरशिप से संपर्क किया जा सकता है. इस कार का सीधा मुकाबला रेनो क्विड और टाटा टियागो जैसी कारों से है.


यह भी पढ़ें 



नई Hyundai i20 आ रही है 5 बड़े बदलावों के साथ, मारुति की इस कार से होगा मुकाबला



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI