नई कार खरीदने का शानदार मौका, मई के महीने में इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
मई के इस महीने में कार कंपनियां चुनिंदा मॉडल्स पर 3 लाख रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट दे रही हैं. कंपनियों को उम्मीद है कि मौजूदा हालात में इन ऑफर्स के जरिए वो ग्राहकों को लुभा सकेंगे.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसकी वजह से ऑटो सेक्टर पर भी काफी असर पड़ा है. लेकिन अब लॉकडाउन में ढील देने के बाद कार शो रूम खुलने लगे हैं. अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कंपनियां अब डिस्काउंट दे रही हैं. आइये इन डिस्काउंट के बारे में जानते हैं.
टाटा मोटर्स ने दिए खास ऑफर्स
अपनी को बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए छोटी कार Tiago को सिर्फ 5 हजार रुपये प्रति माह की EMI पर खरीदने का ऑफर दिया है. इसके आलावा कंपनी ने अपनी अन्य कारों और SUV गाड़ियों पर 100 फीसदी ऑन रोड फाइनेंस और 8 साल तक की EMI का ऑफर दिया है. कंपनी को उम्मीद है इन स्कीम्स से उनकी बिक्री में इजाफा होगा.
महिंद्रा दे रही है डिस्काउंट के साथ फाइनेंस की सुविधा
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कारों पर 3.05 लाख रुपये तक हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस लिस्ट में बोलेरो, एक्सयूवी300, स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500 और KUV100 NXT जैसे गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी आसान फाइनेंस की सुविधा भी ग्राहकों को दे रही है जिसमें Own Now, Pay in 2021 ऑफर शामिल है, यानी अभी गाड़ी खरीदें और EMI साल 2021 में दें.
- KUV100 NXT पर 70,805 रुपये का डिस्काउंट
- XUV 300 पर 69,500 तक का डिस्काउंट
- स्कॉर्पियो पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- XUV 500 पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- अल्टूरस G4 पर 3.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
हुंडई की इस कार पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट
मई महीने में हुंडई कार कंपनी कारों पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस लिस्ट में सैंट्रो, ग्रैंड आई10, ग्रैंड आई10 नियोस, एलीट आई20 और एलांट्रा जैसी कारों पर है. इसके अलावा कंपनी कम EMI और डाउन पेमेंट जैसे ऑफर भी दे रही है.
- हुंडई सेंट्रो: 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- हुंडई ग्रैंड आई 10: 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- हुंडई ग्रैंड आई 10 Nios: 25000 रुपये तक का डिस्काउंट
- हुंडई i20: 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- हुंडई एलांट्रा: एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट
मारुति की कारों पर हेवी डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कार डिजायर पर इस समय पूरे 48,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें अलग-अलग फायदे शामिल हैं. इस पूरे डिस्काउंट में 20000 रुपये कैश डिस्काउंट, 25000 रुपये ऐक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. डिजायर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है.
होंडा की कारों पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट
होंडा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज पर इस समय 32,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. होंडा ने इसी साल जनवरी में अमेज का BS6 मॉडल लॉन्च किया था. अमेज BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है. अमेज के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल गियरबॉक्स की कीमत 6.10 लाख से 7.93 लाख रुपये के बीच है जबकि इसकेडीजल मॉडल की कीमत 5.93 लाख से 7.81 लाख रुपये के बीच है.
इसके अलावा कंपनी अपनी सेडान कार City के बेस वेरियंट्स- SV MT, V MT और V CVT पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. इसके अलावा City के VX MT पर 37000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 35000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है जो मिलाकर कुल 72000 रुपये का डिस्काउंट बनता है. इसके अलावा कंपनी City के VX CVT/ZX MT/ZX CVT मॉडल पर एक लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 50000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल हैं.
रेनो दे रही है 70 हजार का डिस्काउंट
कार निर्माता कंपनी Renault अपनी छोटी कार kwid, triber और duster पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट 31 मई 2020 तक लागू है. इन डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस से लेकर कैश डिस्काउंट तक शामिल हैं. यदि आप इस समय एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं इस पर कारों पर मिलने वाली बेस्ट डील का फायदा आप उठा सकते हैं.
नोट: सभी डिस्काउंट 31 मई 2020 तक मान्य हैं, अधिक जानकारी के लिए कार कंपनियों के शो रूम से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
जब लॉकडाउन में खरीदनी हो एक नई कार तो इन जरूरी बातों का रखें ध्यान