कारों पर लाखों का मिल रहा है डिस्काउंट, बचें है बस कुछ ही दिन
गाड़ियों पर 31 मार्च 2020 तक डिस्काउंट मिल रहा है. मारुति सुजुकी से लेकर होंडा कार्स जैसी कंपनियां लाखों रुपये का डिस्काउंट दे रही हैं.
नई दिल्ली: देश में एक अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स BS6 लागू हो जाएंगे, यानी BS4 वाहनों की बिक्री बंद हो जायेगी और सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री की जायेगी. कुछ ही दिन बचें हैं ऐसे में ऑटो कंपनियां अपने BS4 स्टॉक को खत्म करने के लिए काफी हैवी डिस्काउंट वाहनों पर दे रही हैं. लेकिन यह डिस्काउंट 31 मार्च 2020 तक है. ऐसे में अगर आप भी इन दिनों एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो गाड़ियों पर मिलने वाले इन डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.
मारुति की इस कार पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपनी सबसे बेस्ट क्वालिटी वाली हैचबैक कार इग्निस पर 35,000 तक के फायदे ऑफर कर ही है. इस कार में BS6 कम्प्लायंट वाला 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. एक लीटर में यह कार 20.89 किलोमीटर की माइलेज देती है. कार की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू होती है.
Hyundai की कारों पर 2.5 लाख तक का डिस्काउंट
Hyundai भी मार्च के महीने में अपनी BS4 कारों पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी Verna (पेट्रोल और डीजल पर) पर 90,000 रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है जबकि Elenatra (पेट्रोल और डीजल पर)पर 2.50 लाख रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है. जबकि Tucson (पेट्रोल और डीजल पर) पर भी 2.50 लाख रूपये तक डिस्काउंट मिल रहा है.
होंडा,महिंद्रा,टाटा और निसान का बम्पर डिस्काउंट
होंडा अपनी MPV पर 1,10,000 रुपये तक की महा बजट की जा सकती है. इसके अलावा डिस्काउंट देने के मामले में महिंद्रा भी पीछे नहीं है. कंपनी ने स्कॉर्पियो मॉडल पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, XUV 300 पर भी 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है. लेकिन ये सभी डिस्काउंट इन दोनों गाड़ियों के BS4 मॉडल्स पर उपलब्ध हैं. यह डिस्काउंट केवल स्टॉक उपलब्ध रहने और 31 मार्च 2020 तक ही मान्य होगा. टाटा मोटर्स की BS4 कारों पर 2.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. निसान की कारों पर 1.60 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है.
Renault दे रही है बढ़िया डिस्काउंट
Renault Triber की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है.इस गाड़ी पर 10 हजार रुपये तक लॉयल्टी बेनिफिट मिल रहा है. इसके अलावा इस पर कंपनी स्पेशल 8.99 फीसदी की दर से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी दे रही है. इसके अलावा Renault Kwid पर 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट मिल रहा है. कंपनी इस कार पर 4 साल की वारंटी या एक किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. इस कार की कीमत 2.92 रुपये से शुरू होती है. कंपनी अपने BS4 स्टॉक पर 54 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है.अधिक जानकारी के किये आप कंपनी के शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें