Government Scheme on Electric Vehicles: भारत सरकार हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ाने के लिए FAME III (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid and Electric Vehicles) योजना पर काम कर रही है. सरकार इस योजना को जल्द ही लागू कर सकती है. लेकिन अभी सरकार ने इस योजना को जारी करने की समय सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
FAME III योजना पर सरकार का प्लान
भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत की. केबिनेट मंत्री कुमारस्वामी ने बताया कि FAME III योजना को लागू करने की तैयारी की जा रही है. साल 2015 में पहली बार भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME स्कीम को लागू किया था. इस योजना का उद्देश्य भारत में हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड को बढ़ाना है.
पहले चरण की योजना के उद्देश्य
भारत सरकार की FAME योजना के पहले चरण को मार्च 2019 तक के लिए लागू किया था. पहले चरण की योजना के तहत 895 करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए थे. भारत सरकार ने पहले चरण में चारों बातों पर अपना फोकस रखा. इस योजना के तहत टेक्नोलॉजिकल डेवलेपमेंट, डिमांड जेनरेशन, पायलट प्रोजेक्ट और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपोनेंट्स पर ध्यान देना रखा गया था.
पहले चरण का परिणाम
FAME स्कीम के पहले चरण के तहत 2.8 लाख हाईब्रिड व्हीकल्स के लिए करीब 359 करोड़ रुपये दिए गए. इसके साथ ही 425 इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड बसें भी लाई गईं. इसके अलावा 43 करोड़ रुपये 520 चार्जिंग स्टेशन और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किए गए. इसके साथ ही 158 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट्स पर खर्च किए गए.
दूसरे चरण के लिए बजट बढ़ाया
भारत सरकार ने पहले चरण के परिणाम को देखते हुए अप्रैल 2019 के बजट में FAME योजना के दूसरे चरण के लिए 11,500 करोड़ रुपये दिए गए. इस चरण में सरकार का उद्देश्य पब्लिक और साझा ट्रांसपोर्टेशन के इलेक्ट्रिफिकेशन को बढ़ावा देना था. दूसरे चरण की योजना जुलाई 2024 तक के लिए जारी की गई थी.
FAME II योजना से लाभ
दूसरे चरण में 6,825 करोड़ रुपये 16,71,606 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सब्सिडी के लिए अदा किए गए. FAME II योजना के तहत ही 6,862 इलेक्ट्रिक बसों को भी इंट्रा-सिटी ऑपरेशन के तहत सड़कों पर उतारा गया.
बजट 2024 में नई हुआ कोई ऐलान
अब सरकार FAME III योजना को जल्द ही लाने की प्लानिंग कर रही है. इस बार साल 2024 के बजट में सरकार ने इस योजना को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी. देखना होगा कि तीसरे चरण की योजना के तहत कितना बजट दिया जाता है.
ये भी पढ़ें
Fastag KYC Update: फास्टैग को अपडेट करने के लिए कैसे करें KYC, आसान स्टेप्स में यहां जानें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI