Automatic Cars: ऑटोमैटिक कार आपकी ड्राइविंग को आसाना बनाती है. अगर आप नए ड्राइवर है और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आपको कार चलानी है कि तो आपके लिए ऑटोमैटिक कार ही बेस्ट ऑप्शन रहेंगी. आज हम आपको बाजार में उपलब्ध कुछ ऑटोमैटिक कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 6 लाख रुपये से कम है.
Maruti S-Presso VXi AMT (Automatic)
मारुति सुजुकी की एक तुलनात्मक रूप से नई कार बिक्री के मामले में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अगस्त 2021 में इस कार की 7225 यूनिट्स बेची गईं. जुलाई 2021 में 6818 और जून 2021 में 4926 यूनिट्स बेची गईं. Maruti S-Presso के आपको तीन वेरिएंट मिलते हैं- Vxi AMT - 5.82 लाख रुपये, Vxi(O) AMT - 5.89 लाख रुपये, और Vxi Plus AMT 6-लाख रुपये. शहर में ड्राइविंग की स्थिति के लिए यह कार बहुत ही सुटेबल है.
Datsun Redi Go T(O) AMT (Automatic)
रेडी गो एक ऐसी कार है जो डैटसन द्वारा पेश की जाती है और अब तक बिक्री के आंकड़ों के साथ इतनी अच्छी नहीं रही है. रेडी गो की अगस्त 2021 में 32 यूनिट, जुलाई 2021 में 37 यूनिट और जून 2021 में 149 यूनिट्स बिकी हैं. यह कार बेसिक फीचर्स के साथ आती है. Redi Go T(O)AMT वैरिएंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मुंबई में 5.85 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.
Renault Kwid RXL 1.0 AMT (Automatic)
मारुति एस-प्रेसो और डैटसन रेडी गो खरीदना नहीं चाहते तो रेनॉल्ट क्विड एक अच्छा है. Kwid RXL वैरिएंट 1.0-लीटर इंजन के साथ आता है और मुंबई में 5.79 लाख रुपये में बिना किसी परेशानी के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है. एक और RXT 1.0 ऑप्शन वेरिएंट भी है जिसकी कीमत 6.21 लाख रुपये ऑन-रोड मुंबई है. बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो यह कार अच्छी है. Renault ने अगस्त 2021 में Kwid की 2969 यूनिट, जुलाई 2021 में 3287 यूनिट और जून 2021 में 2161 यूनिट बेची हैं.
Wagon R VXi 1.0 AMT (Automatic)
अगर आप 6 लाख रुपये से कुछ ऊपर जा सकते हैं तो मारुति वैगन आर एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए हमने इसे इस लिस्ट में जगह दी है. वैगन आर अगस्त 2021 में लगभग 9628 यूनिट्स, जुलाई 2021 में 22836 और जून 2021 में 19447 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है. यह मारुति की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. इसका वीएक्सआई एएमटी वेरिएंट 6.70 लाख रुपये की ऑन-रोड कीमत पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI