देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी के पांच मॉडल्स सबसे ज्यादा बिके. इसमें 1.72 लाख यूनिट की बिक्री के साथ Maruti Suzuki Swift पहले पायदान पर रही. इनमें स्विफ्ट के अलावा Maruti Suzuki Baleno, WagonR, Alto और Dizire का नाम शामिल है. आइए जानते हैं किस कार की कितनी यूनिट्स बिकीं.
इस मॉडल की इतनी यूनिट बिकीं
वित्त वर्ष 2020-21 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के बाद बलेनो की 1.63 लाख यूनिट्स की सेल हुई. वैगनआर 1.60 लाख यूनिट की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही. चौथे नबंर पर अल्टो रही जिसकी इस पीरियड में 1.59 लाख यूनिट की सेल हुई. वहीं 1.28 लाख यूनिट की सेल के साथ डिजायर पांचवें नंबर पर रही.
लगाता चौथी बार रहे टॉप 5 मॉडल
मारुति सुजुकी के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की कुल पैसेजंर व्हीकल की सेल इन पांच मॉडल्स की हिस्सेदारी लगभग 30 फीसदी है. कंपनी ने कहा कि ये चौथा साल है जब कंपनी के ये पांच मॉडल टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मॉडल रहे हैं.
'ग्राहकों का हम पर भरोसा कायम'
इस अचीवमेंट को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया के डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ते कॉम्पीटीशन के बावजूद वित्त वर्ष 2020-21 में बिकने वाले टॉप-5 पैसेंजर व्हीकल्स मारुति सुजुकी के हैं. शशांक ने कहा कि 2020 अर्थव्यवस्था के लिए एक नई चुनौती लेकर आया लेकिन ग्राहकों का मारुति पर विश्वास कायम रहा.
ये भी पढ़ें
इन सस्ती कारों पर मिल रही 40000 तक की छूट, जानें क्या हैं ऑफर
Tips: अगर आपको भी बढ़ानी है कार की बैटरी की लाइफ तो भूलकर भी न करें ये काम
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI