Sales Report: रॉयल इनफील्ड की बिक्री में आई गिरावट, लेकिन धड़ल्ले से बिकीं ये बाइक
भारत में रॉयल एनफील्ड का क्रेज सभी उम्र के लोगों में देखते ही बनता है. यही वजह है कि रॉयल की बिक्री में गिरावट आने के बाद भी रॉयल एनफील्ड की कुछ बाइक्स की डिमांड लगातार देखने को मिली है.
Royal Enfield Sales Report: साल 2022 कुछ वाहन निर्माता कंपनियों के लिए शानदार रहा तो कुछ के लिए ये थोड़ा निराशाजनक भी रहा. इस लिस्ट में सबकी चहेती मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड का नाम भी शामिल है. लेकिन रॉयल एनफील्ड की रॉयल एनफील्ड क्लासिक ने अपना रुतबा कायम रखा और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में सबसे ऊपर रही.
कितनी हुई बिक्री
रॉयल इनफील्ड ने बीते दिसंबर में कुल 59,821 बाइक की बिक्री की है. जो पिछले साल यानि दिसंबर 2021 की तुलना में 8% की ईयरली बेसिस पर गिरावट दखने को मिली है. पिछली साल कंपनी ने 65,194 रॉयल एनफील्ड बाइक की बिक्री की थी.
इन बाइक का जलवा रहा कायम-
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350: पिछले महीने यानि दिसंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड क्लासिक कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. कंपनी दिसंबर महीने में इस बाइक की 20,682 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350: दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड की हाल में ही में लॉन्च हुई बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही. कंपनी दिसंबर महीने में इस बाइक के 17,261 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही.
रॉयल इनफील्ड बुलेट 350: बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 बाइक रही. दिसंबर महीने में कंपनी ने इसके 8,116 यूनिट की बिक्री कर डाली.
रॉयल इनफील्ड मीटियर 350: वहीं चौथे नंबर की बात करें तो, कंपनी की रॉयल इनफील्ड मीटियर 350 का नाम रहा. दिसंबर महीने में कंपनी इस बाइक के 6,298 यूनिट की बिक्री करने में सफल रही.
भारत में रॉयल एनफील्ड का क्रेज सभी उम्र के लोगों में देखते ही बनता है. यही वजह है कि रॉयल की बिक्री में गिरावट आने के बाद भी रॉयल एनफील्ड की कुछ बाइक्स की डिमांड लगातार देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें :- Yamaha RX100: फिर जलवा दिखाने आ रही है 90 के दशक की ये बाइक, इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है वापसी