New Generation Renault Duster: न्यू जनरेशन रेनॉ डस्टर की तस्वीरें जारी हो गई हैं, जिसमें रेनॉल्ट बैज के साथ यह एसयूवी काफी आकर्षक नजर आ रही है. वहीं भारतीय बाजार में इसकी एंट्री 2025 में होगी. इसके लुक की बात करें तो काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में मौजूद नई डेसिया डस्टर की तरह दिखती है, हालांकि इसमें अब रेनॉ का नया लोगो देखने को मिल रहा है.


न्यू जनरेशन रेनॉ डस्टर में मस्कुलर स्टांस के साथ ब्रॉड लेवल पर एसयूवी एलिमेंट्स ऐड किया गये हैं. ग्रिल पर एक बड़ा रेनॉल्ट बैज है और लाइटिंग सिग्नेचर बिगस्टर कॉन्सेप्ट की तरह है. इसमें वी शिप की लाइटें, थिक क्लैडिंग और बॉक्सी स्टाइल की वजह से सीधा लुक है. हम उम्मीद कर सकते हैं कि अपकमिंग डस्टर में 17 या 18 इंच के पहियों देखने को मिलेंगे, जबकि यह एसयूवी अपनी मजबूती को बरकरार रखेगी.



 
अंदर की बात करें तो, एक मिनिमलिस्टिक इंटीरियर और एक बड़ी 10-इंच टचस्क्रीन होगी, साथ ही एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा. यह एक फंक्शनल एसयूवी है, जबकि इसमें अभी भी पर्याप्त मात्रा में फीचर्स मौजूद हैं.


 


भारतीय बाजार में आने के बाद इस 4343 मिमी की लंबाई वाली एसयूवी का मुकाबला क्रेटा और सेल्टोस जैसी कारों से होगा. नई डस्टर केवल पेट्रोल इंजन से लैस होगी लेकिन भारत में एक हल्का हाइब्रिड और संभवतः 4x4 वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है.



ग्लोबल मार्केट में दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ एक नया पूर्ण हाइब्रिड वेरिएंट मौजूद है जो शहर में 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक ड्राइविंग और 543 किमी सिटी साइकिल की रेंज देने का वादा करता है. हालांकि 4x4 माइल्ड हाइब्रिड के साथ उपलब्ध है.



रेनॉ ने हाल ही में भारत के लिए अपनी प्लानिंग की घोषणा की थी जिसमें एक नई एसयूवी और एक 7-सीटर एसयूवी भी शामिल है जो नई डस्टर होगी और नई डस्टर का 7-सीटर वेरिएंट भी लाया जाएगा. रेनॉ डस्टर जल्द ही भारतीय बाजार में वापस आएगी और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाएगी, जो वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रदर्शन करने वाले सेगमेंट में से एक है. हमें लगता है कि माइल्ड हाइब्रिड डस्टर पहले आएगी लेकिन अगर फुल हाइब्रिड भी आती है तो यह कार के लिए भी एक हाईलाइट होगा.


यह भी पढ़ें - 


बाजार में हेलीकॉप्टर लाने की तैयारी कर रही है मारुति सुजुकी, भारत में भी हो सकती है उपलब्ध


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI