Bikes Comparison: कौन-सी स्पोर्ट बाइक खरीदना सही रहेगा? KTM RC 125 या Suzuki Gixxer SF 250, देखें कंपेरिजन
इन दोनों स्पोर्ट बाइक्स की बात करें तो, केटीएम आरसी 125 को 1.87 लाख रुपये की कीमत में और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 बाइक को 1.93 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
KTM RC 125 Vs Suzuki Gixxer SF 250: अगर आप स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं और किफायती बजट में अपने लिए एक बाइक खरीदना चाहते हैं तो केटीएम की आरसी 125 आपके बजट के हिसाब से बेहतर बाइक हो सकती है. लेकिन हाल ही में सुजुकी की तरफ से सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 को लॉन्च कर दिया गया है जो केटीएम की आरसी 125 को टक्कर देती है. इसीलिए आज हम इन दोनों बाइक का कंपेरिजन करने जा रहे हैं.
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और केटीएम आरसी 125 - लुक
केटीएम आरसी 125 स्पोर्ट्स बाइक देखने में आरसी 390 के छोटे मॉडल की तरह ही लगती है. केटीएम मोटरसाइकिल अपने ऑरेंज पेंट स्कीम के कारण अलग ही दिखती है जिसे कंपनी की सभी बाइक पर देखा जा सकता है. ये पेंट केटीएम की बाइक को एक अलग लुक देता है. वहीं सुजुकी गिक्सर एसएफ 250 भी अपने छोटे गिक्सर एसएफ के जैसी ही है. लेकिन इसे हाल ही में एक नया पेंट स्कीम दिया गया है जिसमें नए मैट फिनिश देखने को मिलते हैं.
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और केटीएम आरसी 125 - इंजन
इंजन की बात करें तो, केटीएम आरसी 125 में 124.99 CC, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 14.69 bhp की पावर और 12 Nm का टॉर्क देता है. इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं गिक्सर एसएफ स्पोर्ट्स बाइक में 249 CC, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है जो इस बाइक को 26.13 bhp की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोडा गया है.
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और केटीएम आरसी 125 - फीचर्स
केटीएम और सुजुकी की दोनों स्पोर्ट्स बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इनमें LCD डिस्प्ले, LED टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर के साथ साथ सुपरमोटो ABS से लैस किया गया है. वहीं जिक्सर एसएफ 250 को अपडेट करने के बाद इसमें ब्लूटूथ-सक्षम डिजिटल कंसोल, सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम और LED हेडलैंप और टेल लैंप को भी जोड़ा गया है.
सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 और केटीएम आरसी 125 कीमत
इन दोनों स्पोर्ट बाइक्स की बात करें तो, केटीएम आरसी 125 को 1.87 लाख रुपये की कीमत में और सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 बाइक को 1.93 लाख रुपये की कीमत में ख़रीदा जा सकता है.