MG Car Comparison: एमजी मोटर ने हाल ही में भारत में नई हेक्टर लॉन्च की है और यह कंपनी का सबसे लोकप्रिय कार है, जिसमें नए एक्सटीरियर और इंटीरियर जैसे कई बदलाव किए गए हैं. इसलिए हम आपको यहां पुरानी और नई हेक्टर के बीच के अंतर बताने जा रहे हैं, ताकि आप कंपनी की तरफ से नई कार में किये गए बदलव को समझ सकें. 


नई और पुरानी एमजी हेक्टर लुक 


नई हेक्टर को इसके नए और बड़े फ्रंट ग्रिल के कारण तुरंत पहचान जा सकता है, जिसने इसके फ्रंट को लगभग पूरा कवर किया हुआ है. जो इसकी पुरानी कार की में दी गयी छोटी ग्रिल की तुलना में ज्यादा लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सक्षम है. वहीं ग्रिल के अलावा इसके फ्रंट बंपर में भी बदलाव किया गया है. जबकि स्प्लिट हेडलैंप/डीआरएल ट्रीटमेंट पुराने हेक्टर के सामान ही रखा गया है, साथ ही साइड व्यू मिरर को भी सामान रखा गया है. इसके पिछले हिस्से को कनेक्टेड टेललैंप्स, ADAS और नई बैजिंग की वजह से नया लुक मिलता है. इन बदलाव की वजह से ये कार वाइडर लुक देती है. 


नई और पुरानी एमजी हेक्टर इंटीरियर 


नई एमजी हेक्टर को पहले से बेहतर गुणवत्ता, डिजाइन और अन्य चीजों के मामले में भी अच्छा बदलाव देखने को मिलता है. हम नए एयरवेंट्स को पसंद करते हैं, जबकि डुअल-टोन लुक इसके और प्रीमियम होने का अहसास कराता है. बेशक, सबसे ज्यादा ध्यान इसके नए 14 इंच वाले एचडी टचस्क्रीन और नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर जाता है. नई फिनिश के मामले में नया ट्रिम जोड़ा जा रहा है, जबकि सेंटर कंसोल में अब पहले से ज्यादा बटन मौजूद हैं. वहीं नई हेक्टर में अब एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है. अन्य बड़ा कारण जो इसे पुरानी वाली से अलग खड़ा करता है, वो है इसमें ADAS फीचर्स की मौजूदगी. जो पुराने मॉडल में नहीं थी. 




नई और पुरानी एमजी हेक्टर इंजन


यहां कोई बदलाव नहीं है, क्योंकि हेक्टर 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल की लाइन-अप के साथ जारी है. हालांकि अब ऑफर पर कोई माइल्ड हाइब्रिड नहीं है, जबकि 2.0 लीटर डीजल भी जारी है. पेट्रोल CVT ऑटोमैटिक के साथ आता है. जबकि पहले हेक्टर के विपरीत अब DCT पेट्रोल नहीं मिल रहा है, जो मूल रूप से DCT पेट्रोल के साथ आया था. डीजल केवल मैनुअल रहता है.




नई और पुरानी एमजी हेक्टर कीमत


नई हेक्टर की कीमत 14.7 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 21.7 लाख रुपये है जोकि पुरानी हेक्टर की कीमत से ज्यादा है. लेकिन नए लुक, ज्यादा फीचर्स और बड़ी स्क्रीन जैसे काफी बदलाव देखने को मिलते हैं. वहीं अपडेटेड केबिन भी पहले से बेहतर है.


यह भी पढ़ें- Komaki MX3 Electric Bike: जबरदस्त फीचर्स और रेंज के साथ आती है इलेक्ट्रिक बाइक कोमाकी एमएक्स3, रिवोल्ट आरवी से होता है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI