Electric Cars: देश में अब इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री भी जोर शोर से शुरू हो चुकी है और ग्राहकों की तरफ से इसमें अच्छा रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर विचार कर रहे हैं. तो हम यहां बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों टाटा नेक्सन प्राइम, टाटा नेक्सन मैक्स और महिंद्रा एक्सयूवी400 की तुलना करने जा रहे हैं. जिससे आपको बेहतर विकल्प चुनने में आसानी होगी.
टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV400 पावर पैक
दोनों इलेक्ट्रिक के पावर पैक की बात करें तो, टाटा नेक्सन प्राइम 127bhp की पावर प्रोड्यूस करती है और टाटा नेक्सॉन मैक्स 140bhp तक की पावर देने में सक्षम है. तो वहीं महिंद्रा एसयूवी400 के लिए कंपनी 147bhp तक की पावर प्रोड्यूस करने का दावा करती है. टॉर्क की बात करें तो, टाटा नेक्सन प्राइम 245 Nm का टॉर्क और टाटा नेक्सन मैक्स 250 Nm का टॉर्क देती है. तो वहीं महिंद्रा एक्सयूवी400 310 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है.
पावर पैक और चार्जिंग
टाटा नेक्सन प्राइम में 30.2kwh की लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी मिलती है. जिसे नॉर्मल एसी चार्जर से चार्ज करने पर पूरा चार्ज होने में 9 घंटे लगते है. वहीं फुल चार्ज पर इसकी पावर रेंज 312 किमी तक की है. इसे होम फास्ट चार्जर से 6.30 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. अगर डीसी फास्ट चार्जर का प्रयोग कर इसे 0-80% तक चार्ज करने में केवल एक घंटे का समय लगता है.
वहीं टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन मैक्स में 40.5kwh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है. नॉर्मल चार्जर प्रयोग करने कर इसे फुल चार्ज करने में 15 घंटे तक का समय लगता है. अगर इसे फास्ट एसी चार्जर से चार्ज किया जाये तो इसे 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और डीसी फास्ट चार्जिंग से चार्ज करने पर इसकी बैटरी को 0-80% चार्ज करने में केवल 56 मिनट का समय लगता है. फुल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक कार 437 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है.
वहीं महिंद्रा एक्सयूवी400 की बात करें तो, इसमें 34.5kwh की बैटरी मिलती है. जिसे नॉर्मल एसी चार्जर से चार्ज करने पर 13 घंटे का समय लगता है. वहीं एसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. इसे डीसी फास्ट चार्जर से चार्जिंग करने पर इसे 0-100% चार्ज होने में महज 50 मिनट का समय लगता है.
कीमत
इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत की बात करें तो, टाटा नेक्सॉन प्राइम की शुरुआती कीमत 17.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और टाटा नेक्सॉन मैक्स की शुरुआती कीमत 21.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं महिंद्रा एक्सयूवी400 की शुरुआती कीमत 18.58 लाख (एक्स शोरूम) यानि टाटा की दोनों कारों के बीच में है. टाटा अपनी दोनों कारों को बाजार में उतार चुकी है.
यह भी पढ़ें :- Maruti Suzuki Cars: मारुति की इन दो कारों की भारी डिमांड ने बाकी कंपनियों के माथे पर ला दिया पसीना, देखें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI