Mahindra Car Comparison: महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार एक्सयूवी400 की डिलीवरी शुरू कर दी है. जिसकी शुरुआती कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. ये कार महिंद्रा की ICE इंजन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है. ये दोनों कारें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल के अलावा किन मामलों में एक दूसरे से अलग हैं. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.


कीमत


महिंद्रा एक्सयूवी की कीमत 15.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक है. वहीं कंपनी अपनी महिंद्रा एक्सयूवी300 की बिक्री 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत पर करती है. एक्सयूवी400 का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी प्राइम, नेक्सन ईवी मैक्स और हुंडई कोना से होता है.


डायमेंशन और डिज़ाइन


इलेक्ट्रिक एक्सयूवी400 4.2 मीटर लंबाई के साथ, एक्सयूवी300 से लंबी है. साथ ही इसमें 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जो एक्सयूवी300 से 121 लीटर ज्यादा है. एक्सयूवी400 में कॉपर कलर एक्सेंट के साथ X पैटर्न की ग्रिल मौजूद है, जिसमें लोगो लगा हुआ है. वहीं दोनों में लगी हेडलाइट यूनिट को सामान रखा गया है. इसके बैक साइड में टेल-लाइट क्लस्टर को भी सामान रखा गया है.


इंटीरियर


दोनों कारों के केबिन की बात करें तो, लगभग सामान है. लेकिन एक्सयूवी300 में ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है. तो एक्सयूवी400 में आल-ब्लैक इंटेरियर थम दी गयी है, जिसमें वॉल्यूम, एसी कंट्रोल्स, गियर लीवर के चारो तरफ और एयर वेंट्स पर कॉपर की झलक देखने को मिलती है. वहीं इसमें मौजूद लोगो भी कॉपर फिनिश्ड दिया गया है. इसके अलावा एक्सयूवी400 में सीटों पर ब्लू एक्सेंट भी देखने को मिलता है, जो एक्सयूवी300 में नहीं है.




पावर


दोनों कारों के पावर ट्रेन की बात करें तो, एक्सयूवी400 में 39.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो इसके फ्रंट एक्सेल को 150hp और 310Nm टॉर्क की पावर देता है. जो इसे एक्सयूवी300 से ज्यादा दमदार बनाता है. जबकि एक्सयूवी300 डीजल पर 117hp की पावर और पेट्रोल पर 110hp की पावर जेनरेट करता है.




यह भी पढ़ें :- लैंबोर्गिनी ने पेश किया एवेंटाडोर का सक्सेसर, हाईब्रिड पावरट्रेन से है लैस, 350 किमी/घंटे की है टॉप स्पीड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI