Cruise Bike Comparison: एक से बढ़कर एक लेटेस्ट बाइक की लॉन्चिंग के चलते देश में बाइक के शौकीनों की संख्या भी बढ़ रही है. अगर आप भी बाइक का शौक रखते हैं और अपने लिए एक अच्छी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो हम इसमें आपकी मदद करने जा रहे हैं. इस खबर में हम अपने-अपने सेगेमेंट की दो बेस्ट बाइक के बारे मं जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें एक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और दूसरी जावा पेराक बाइक क्रूजर बाइक है.


कीमत


रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 बाइक की बिक्री 1.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से लेकर इसके टॉप एंड मॉडल को 2.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर करती है. वहीं दूसरी क्रूजर बाइक जावा पेराक की बात करें तो, इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.09 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. यानि रॉयल एनफील्ड जावा पेराक से 30,000 रुपये कम की कीमत में उपलब्ध है.


इंजन


सबसे पहले रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक की बात करें तो, कंपनी अपनी इस बाइक में 349.34cc सिंगल सिलेंडर इंजन देती है, जो 20.21ps की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


वहीं जावा पेराक की बात करें तो, इस बाइक में कंपनी की तरफ से 334cc इंजन ऑफर किया जाता है, जो 30.64ps की पावर और 32.74Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसके साथ भी 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. 


पावरफुल इंजन के मामले में जावा पेराक, रॉयल एनफील्ड से आगे है. लेकिन दोनों में गियरबॉक्स सामान दिया गया है.


माइलेज


माइलेज की बात करें तो रॉयल एनफील्ड अपनी की क्रूजर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के लिए कंपनी 41.55 किमी/लीटर का दावा करती है. वहीं जावा पेराक के लिए कंपनी की तरफ से 34.05 किमी/लीटर का दावा किया जाता है. दोनों ही बाइक का माइलेज ARAI प्रमाणित है.


दोनों कंपनियों के माइलेज के दावों को देखें तो, रॉयल एनफील्ड माइलेज के मामले में आगे है.


ब्रेकिंग सिस्टम


ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में दोनों ही बाइक के दोनों पहियों में, ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा भी मिलती है. यानि की इस मामले में दोनों बाइक सामान हैं.


यह भी पढ़ें :- जल्द बाजार में आने वाली हैं टोयोटा की दो नई 7 सीटर एसयूवी, एक में मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI