February Car Sales report: घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार फिर से तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इस समय देश में एसयूवी कारों का क्रेज देखा जा सकता है. लेकिन बिक्री के मामले में हैच बैक कारें ही आगे हैं. पिछले महीने यानि फरवरी 2023 में देश में 1,51,448 कारों की बिक्री हुई. जिसमें सबसे ज्यादा गाड़ियां मारुति सुजुकी की थीं.


फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली दस कारें-



  1. फरवरी में बिकने वाली कारों में पहले नंबर पर मारुति बलेनो रही. पिछले महीने कंपनी अपनी इस कार के 18,592 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. जबकि पिछली साल इस कार के 12,570 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

  2. वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट रही. इस कार के 18,422 यूनिट्स की बिक्री हुई.

  3. तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो रही. कंपनी इस कार के 18,114 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही. हाल में लॉन्च किये ऑल्टो फेसलिफ्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

  4. चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति वैगन-आर है. फरवरी 2023 कंपनी इसके 16,889 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.

  5. पांचवे नंबर पर मारुति की ही सेडान कार मारुति स्विफ्ट डिजायर मौजूद है. फरवरी में कंपनी इस कार के 16,798 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.

  6. पिछले महीने छठवे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति की ब्रेजा है. कंपनी ने इस कार के 15,787 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.

  7. फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सातवें नंबर पर टाटा नेक्सन एसयूवी कार रही. कंपनी इसके 13,914 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.

  8. आठवे नंबर पर फिर से मारुति सुजुकी की एमपीवी कार इको काबिज रही और कंपनी ने इसके 11,352 यूनिट्स की बिक्री की.

  9. फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टाटा की एक और कार ने जगह बनाई और 11,169 यूनिट्स की बिक्री के साथ टाटा पंच नौवे नंबर पर रही.

  10. वहीं टॉप टेन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में आखिरी नंबर पर हुंडई की मोस्ट डिमांडिंग कार हुंडई क्रेटा रही. कंपनी अपनी इस कार के 10,421 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही.


यह भी पढ़ें- Bill Gates on E-Rickshaw: महिंद्रा के इस ई-रिक्शे में ऐसा क्या है खास? कि 'बिल गेट्स भी इसे चलाये बिना रह न सके'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI