Most Demanding SUVs in FY-23: वित्त वर्ष 2023 में 38,89,545 यूनिट्स की बिक्री के साथ ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री के लिए रिकॉर्ड बनाने वाला साल रहा है, जोकि फाइनेंशियल ईयर 2019 में बिके 33,77,436 यूनिट्स के मुकाबले काफी ज्यादा है. इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा एसयूवी सेगमेंट का रहा, जिसकी कुल बिक्री 16,73,488 यूनिट्स की रही. 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में टाटा के दो मॉडल (नेक्सन और पंच), हुंडई के दो मॉडल (क्रेटा और वेन्यू), किआ के दो मॉडल (सेल्टोस और सॉनेट) एक मारुति का (ब्रेजा) और सबसे ज्यादा तीन मॉडल (बोलेरो, स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700) महिंद्रा के रहे.
नेक्सन, क्रेटा और ब्रेजा टॉप तीन में शामिल
टाटा की टाटा नेक्सन लगातार एसयूवी सेगमेंट की अगुआई कर रही है. फाइनेंशियल ईयर 2023 में 1,72,138 यूनिट्स की बिक्री के साथ ये कार नंबर एक पर मौजूद है. वहीं, दूसरे नंबर पर 1,50,372 यूनिट्स की बिक्री के साथ, हुंडई क्रेटा का जादू बरकरार है. वहीं, तीसरे नंबर पर 1,45,665 यूनिट्स की बिक्री के साथ मारुति ब्रेजा भी टॉप तीन में शामिल है.
पंच, वेन्यू और बोलेरो का भी चला जादू
फाइनेंशियल ईयर 2023 में टाटा पंच के 1,33,819 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं हुंडई वेन्यू भी 1,20,653 यूनिट्स की बिक्री के साथ अभी भी एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों की जबरदस्त पसंद बनी हुई है. वहीं बोलेरो 1,00,577 यूनिट्स की बिक्री के साथ लगातार अपनी अहमियत बनाये हुए है.
सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 एसयूवी-
- टाटा नेक्सन के सबसे ज्यादा 1,72,138 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- हुंडई क्रेटा के 1,50,372 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- मारुति सुजुकी ब्रेजा के 1,45,665 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- टाटा पंच के 1,33,819 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- हुंडई वेन्यू के 1,20,653 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- महिंद्रा बोलेरो 1,00,577 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- किआ सेल्टोस के 1,00,132 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- किआ सॉनेट के 94,096 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- महिंद्रा स्कॉर्पियो के 76,935 यूनिट्स की बिक्री हुई.
- महिंद्रा एक्सयूवी के 66,473 यूनिट्स की बिक्री हुई.
यह भी पढ़ें- 'Sustainable Development Goals' की दौड़ में शामिल हुईं इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां, जानिए क्या हुआ है बदलाव
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI