Hero Motocorp Price Hiked: यदि आप कुछ दिनों बाद हीरो मोटोकॉर्प की कोई टू व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है, क्योंकि कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है. इन कीमतों में 1800 रुपये तक का इजाफा हुआ है. यदि आप इन्हें पुरानी कीमतों पर ही खरीदना चाहते हैं तो आपके पास बस 30 नवंबर तक का ही मौका है.  


मेकिंग कॉस्ट है कारण 


PTI की रिपोर्ट के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य फाइनेंशियल अधिकारी निरंजन गुप्ता ने यह जानकारी दी है कि बाइक और स्कूटर्स की कीमतों में इजाफा करना जरूरी हो गया है. इसका कारण कंपोनेंट्स की लागत में बढ़ोतरी होना है. इस लिए कंपनी कीमतों को बढ़ाने जा रही है. कंपनी के सभी वाहन 1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे. जबकि कंपनी की फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस सर्विस जारी रहेगी.  


सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है हीरो स्प्लेंडर


कंपनी की स्प्लेंडर लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. अक्टूबर 2022 में कंपनी की इस बाइक की 2,61,721 यूनिट की बिक्री हुई है. जो कि सालाना आधार पर 6,100 यूनिट्स कम हैं. इस बाइक की बाजार हिस्सेदारी 32.41% है. जबकि दूसरे नंबर पर CB शाइन की इस दौरान 1.30.916 यूनिट की बिक्री हुई. इस बाइक का मार्केट शेयर 16.21% है.


कैसे हैं इसके फीचर्स


हीरो की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल में एक 97.2cc का एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो कि 8.02 PS की पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस बाइक का माइलेज बहुत शानदार है, जो कि ARAI प्रमाणित 80.6 kmpl है. 


कैसे हैं फीचर्स


हीरो स्पलेंडर में फीचर्स के तौर पर LED DRL, टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, डिजिटल स्पीडोमीटर, बैंक ऐंगल सेंसर इंजन, हाई बीम इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल एसएमएस अलर्ट, डिजिटल ऑडोमीटर, कट ऑफ ऑटोमेटिक फॉल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिप मीटर फ्यूल गॉज शामिल हैं.


यह भी पढ़ें :- एक ही सेगमेंट में आती हैं Bajaj Pulsar P150 और Yamaha FZ V3


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI