महंगा हुआ Hero Destini 125 स्कूटर, जानें नयी कीमत और फीचर्स
कंपनी ने Destini 125 BS6 के बेस वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये और इसके टॉप वेरियंट की कीमत में 1300 रुपये का इजाफा किया है.
नई दिल्ली: Hero MotoCorp ने अपने 125 स्कूटर Destini 125 BS6 की कीमत में इजाफा कर दिया है. यह स्कूटर दो-दो वेरियंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इसके दोनों वेरियंट की कीमत में 1300 रुपये तक का इजाफा कर दिया है. Destini 125 BS6 के स्टील वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत अब 65310 रुपये हो गई है जबकि इसके अलॉय वील्ज-ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 68100 रुपये हो गई है.
बता दें कि कंपनी ने Destini 125 BS6 के बेस वेरियंट की कीमत में 1000 रुपये और इसके टॉप वेरियंट की कीमत में 1300 रुपये का इजाफा किया है. जबकि इससे पहले कंपनी ने जब इसे BS4 से BS6 इंजन में अपग्रेड किया था तब इसकी कीमत में 7000 रुपये तक बढ़ा दिए थे.
पावर
इंजन की बात करने तो Destini 125 में 125cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 इंजन दिया है. यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. BS4 मॉडल की तुलना में अब इनमें 11 फीसदी ज्यादा माइलेज और 10 फीसदी र्फास्ट एक्सेलरेशन मिलेगा. कंपनी ने इसमें एक्ससेंस और फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी को शामिल किया है.
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर खास हैं. ये सभी फीचर्स काफी काम के हैं.
सुजुकी एक्सेस 125 से मुकाबला
Honda Activa 125 का सीधा मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 से है. दोनों ही स्कूटर बेहतर तो हैं लेकिन एक्सेस 125 ग्राहकों की पहली पसंद है. इस स्कूटर की कीमत 67 हजार रुपये से शुरू होती है. इसमें 125cc का BS6 इंजन लगा है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह बेहद प्रैक्टिकल और किफायती स्कूटर है जोकि रोजाना के इस्तेमाल के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होता है.
यह पढ़ें