जब खरीदना हो हाई परफॉरमेंस स्कूटर तो 125 cc इंजन वाले ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद
इस रिपोर्ट में हम आपको 125cc सेगमेंट में तीन ऐसे स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो डिजाइन में सिंपल हैं लेकिन परफॉरमेंस के मामले में कहीं ज्यादा दमदार हैं.
![जब खरीदना हो हाई परफॉरमेंस स्कूटर तो 125 cc इंजन वाले ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद Hero Destini 125, Suzuki Access 125, honda Activa 125 Best 125cc scooter in india जब खरीदना हो हाई परफॉरमेंस स्कूटर तो 125 cc इंजन वाले ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/29023345/destin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में स्कूटर का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग बाइक से ज्यादा स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं, इसकी दो सबसे बड़ी वजह ये हैं कि बाइक की तुलना में स्कूटर चलाना आसान है, बार-बार गियर बदलने से आज़ादी मिल जाती है, और दूसरा कारण यह है कि स्कूटर में सामान रखने की काफी जगह मिल जाती है जोकि स्कूटर में नहीं होती. इस रिपोर्ट में हम आपको 125cc सेगमेंट में तीन ऐसे स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो डिजाइन में सिंपल हैं लेकिन परफॉरमेंस के मामले में कहीं ज्यादा दमदार हैं.
Hero Destini 125
125cc स्कूटर सेगमेंट में Hero का Destini 125 स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. सिंपल डिजाइन और दमदार इंजन इसके प्लस पॉइंट्स हैं. इंजन की बात करने तो Destini 125 में 125cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 इंजन दिया है. यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इसमें एक्ससेंस और फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी को शामिल किया है.फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसकी एक्स शो रूम कीमत 65 हजार रुपये से शुरू होती है.
Suzuki Access 125
Suzuki का Access 125 का सबसे पॉपुलर स्कूटर है. यह अपने सेगमेंट का एक भरोसेमंद स्कूटर भी है. इसका डिजाइन और परफॉरमेंस इसकी खूबियां हैं. फीचर्स की बात करे तो इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, LED हेडलैंप, क्रोम फिनिस, मल्टीफंक्शन डिजिटल मीटर और इजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गये हैं.बात इंजन की करें तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है, जोकि पुराने वर्जन की तुलना में 0.2 Nm ज्यादा है. इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर की कीमत 69 हजार रुपये से शुरू होती है.
Honda Activa 125
Honda का Activa 125 उन लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है को Activa 6G से ज्यादा दमदार स्कूटर चाहते हैं. इंजन की बात करें तो Honda Activa 125 में 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं. कंपनी ने इस स्कूटर में अब नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है. Honda Activa 125 में LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस स्कूटर की कीमत 68 हजार रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें
बारिश में स्कूटर चलाते समय ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)