45 की माइलेज और हाई पावर इंजन, 80 हजार रुपये से भी कम में आ रही ये 125cc की धांसू स्कूटर
Hero Destini 125 Xtec: इस स्कूटर में कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं. स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं.

Hero Destini 125 Xtec Price Features: हाई माइलेज स्कूटर्स की बाजार में हमेशा से डिमांड रही है. इस सेगमेंट में हीरो का एक धाकड़ स्कूटर है- Hero Destini 125 Xtec. इस स्कूटर को दो वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है. बड़ी बात ये है कि इसमें 124.6 cc का जबरदस्त इंजन दिया जा रहा है. साथ ही साथ ऑन रोड 9 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है. इस स्कूटर को 7 कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया गया है.
क्या है हीरो बाइक की कीमत?
अप्रैल 2024 में Hero Destini 125 Xtec की कुल 12596 यूनिट्स की सेल हुई थी. इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 80,048 रुपये है. कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर 45 kmpl तक की हाई माइलेज आसानी से निकाल लेता है. साथ ही साथ इस स्कूटर में 10 इंच के टायर साइज और डिजिटल कंसोल के साथ आता है. यह एक हाई स्पीड स्कूटर है, जो ऑन रोड 90 kmph की टॉप स्पीड देता है.
टूटी सड़कों पर झटकों से बचाएगा स्कूटर
इस टॉप लोडेड स्कूटर में कुल 115 किलो का वजन है. स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोप हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं. इसकी खास बात ये है कि ये टूटी सड़कों पर झटकों से बचाते हैं. हीरो की इस स्कूटर में 778 mm की सीट हाइट है, यह हाई एंड स्कूटर है.
मिलती है आरामदायक सिंगल सीट
हीरो के इस स्कूटर में आरामदायक सिंगल सीट मिलती है. साथ ही साथ यह 5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है. स्कूटर में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. ये लुक्स को काफी स्टाइलिश बनाता है. स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन लॉन्ग रूट ड्राइव पर हाई परफॉर्मेंस देता है.
ये भी पढ़ें
315 किमी की रेंज, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और बहुत कुछ... 8 लाख रुपये से भी कम में आ रही ये ब्रांडेड कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

