Hero Vida V1 Guinness World Record: हीरो विडा वी-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने तोड़ डाला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में चल गया इतने किमी!
विडा वी1 रिमूवल बैटरी और अपने सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस, रेंज और टॉप स्पीड के साथ आता है. ये रिकॉर्ड इस स्कूटर के बेहतर प्रोडक्ट और इसके किसी भी मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस की तरफ इशारा करता है.
Hero Vida V1 Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हीरो के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लगातार 24 घंटे तक चलते हुए अपने पहले के लगभग 350 किमी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
गिनीज बुक में मिला ये टाइटल
इस रिकॉर्ड के साथ विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसका टाइटल 'द ग्रेटेस्ट डिस्टेंस ऑन एन इलेक्ट्रिक स्कूटर इन 24 आर्स वाय अ टीम इन रिले इज 1,780 किलोमीटर्स एंड वाज अचीव्ड वाय हीरो मोटोकॉर्पस विडा वी1 एट हीरो सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) जयपुर, इंडिया फ्रॉम 20 टू 21 अप्रैल 2023' दिया गया है.
विडा वी1 रिमूवल बैटरी और अपने सेगमेंट में बेहतर परफॉर्मेंस, रेंज और टॉप स्पीड के साथ आता है. ये रिकॉर्ड इस स्कूटर के बेहतर प्रोडक्ट और इसके किसी भी मौसम में बेहतर परफॉर्मेंस की तरफ इशारा करता है.
ऐसे हुई रिकॉर्ड बनने की तैयारी
6 लोगों की टीम जिसने रिकॉर्ड के लिए अटेम्प्ट किया था, ने 20 अप्रैल को सुबह 6:45 पर अपनी यात्रा शुरू की इस यात्रा में राइडर बारी-बारी से शामिल होते हुए, टीम ने अपने पिछले रिकॉर्ड को 21 अप्रैल की सुबह 2 बजे अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इसी सुबह इसके आखिरी राउंड को 6:45 पर पूरा किया गया. इस सफर के दौरान बैटरी स्वैपिंग के लिए CIT जयपुर के इंजिनीर्स की टीम ने सपोर्ट दिया. जिसमें ज्यादातर ब्रेक्स को 20 सेकण्ड्स के समय में ही पूरा कर लिया गया.
इस रिकॉर्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए कंपनी की तरफ से कहा गया कि, ये रिकॉर्ड विडा वी1 समेत पूरे ईवी सेक्टर को बढ़ावा देने का काम करेगा और ग्राहकों को ये भरोसा दिलाएगा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ तैयार हैं.