2024 Hero Glamour 125: हीरो मोटोकॉर्प ने ग्लैमर 125 (Hero Glamour 125) के अपडेटेड मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. ये बाइक पहले से ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. नई ग्लैमर 125 नए ब्लैक मैटैलिक सिल्वर पेंट स्कीम के साथ आई है. इस बाइक में ड्रम और डिस्क दोनों तरह के ब्रेक वेरिएंट के साथ लाया गया है. इस नए वेरिएंट की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में केवल एक हजार रुपये ज्यादा है.


हीरो ग्लैमर को मिला नया रंग


नई हीरो ग्लैमर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक में मिले नए कलर के साथ इसके ग्राफिक्स में कुछ चेंज किया गया है. ब्लैक मैटैलिक सिल्वर पेंट पर ब्लैक और ग्रे कलर के साथ ही बाइक की बॉडी चेक के आकार के ग्राफिक्स डिजाइन किए गए हैं.


हीरो की इस बाइक में पहले से तीन कलर वेरिएंट मौजूद थे, जिनमें कैंडी ब्लेजिंग रेड, ब्लैक स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक टेक्नो ब्लू कलर शामिल हैं. वहीं अब ब्लैक मैटैलिक सिल्वर पेंट शामिल हो गया है.


ग्लैमर 125 के फीचर्स


हीरो ग्लैमर 125 में कई शानदार फीचर्स शामिल हैं. इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प्स लगी हैं. हैजार्ड लाइट का इस्तेमाल किया गया है. बाइक को स्टार्ट या स्टॉप करने के लिए एक स्विच दिया गया है. इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है. बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट का फीचर भी दिया गया है.


हीरो ग्लैमर 125 की पावर


नई ग्लैमर 125 की पावर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ये बाइक पहले की तरह 125 cc इंजन से लैस है. इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर ट्यून्ड इंजन लगा है, जिससे 10.68 bhp की पावर मिलती है और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में लगे इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स को भी जोड़ा गया है.


नई ग्लैमर 125 की कीमत


2024 हीरो ग्लैमर 125 में नए कलर ऑप्शन के अलावा और कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. ब्लैक मैटैलिक सिल्वर पेंट के साथ ये बाइक मौजूदा वेरिएंट की तुलना में केवल एक हजार रुपये महंगी है. इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 83,598 रुपये है. वहीं डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम प्राइस 87,598 रुपये रखी गई है.


ये भी पढ़ें


Auto-Taxi Strike: दिल्ली एनसीआर में ऑटो-टैक्सी की हड़ताल क्यों? जानें क्या हैं ड्राइवर्स की मांगें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI