Upcoming 350cc Bike: रॉयल एनफील्ड इस समय देश के 350cc सेगमेंट में राज कर रही है. इस सेगमेंट में कंपनी फिलहाल हंटर 350, क्लासिक 350, मेटियर 350 और बुलेट 350 सहित कई अन्य मॉडल्स की बिक्री करती है. इसके साथ ही होंडा, जावा और येज्दी भी इसी सेगमेंट में अपनी संबंधित रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल की बिक्री करती है. हालांकि, इनकी बाजार हिस्सेदारी बहुत कम है. अब, हीरो-हार्ले ज्वाइंट वेंचर और बजाज-ट्रायम्फ ज्वाइंट वेंचर हमारे बाजार में इस सेगमेंट में दो नई बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही हैं. इनकी लॉन्चिंग 2023-24 में हो सकती है.
बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर
बजाज ने हाल ही में घोषणा की है कि वह भारत में ट्रायम्फ के लिए सभी सेल्स और सर्विस के संचालन को संभालेगी. यह ज्वाइंट वेंचर नई एंट्री-लेवल मिड कैपेसिटी ट्रायम्फ बाइक को एक साथ डिवेलप कर रही है, जो बजाज के चाकन स्थित प्लांट में तैयार की जाएगी. इस नई ट्रायंफ स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस नई मोटरसाइकिल की कीमत 3 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. इस बाइक में एक लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो करीब 300-400cc का हो सकता है. इसमें केटीएम 390 एडवेंचर के समान परफॉर्मेंस मिल सकती है. स्पॉटेड मॉडल में एक डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम भी देखा गया है.
यह मॉडल सिंगल-पीस सीट डिज़ाइन के साथ हेडस्टॉक और डाउनट्यूब के साथ एक नए आर्किटेक्चर पर आधारित होगा. डंपिंग ड्यूटी के लिए इसमें अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक मिलेंगे. इसमें 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील मिलेंगे. इसमें एक एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल या क्विकशिफ्टर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
हीरो-हार्ले मोटरसाइकिल
आने वाली नई हीरो-हार्ले एंट्री-लेवल बाइक की तस्वीरें पहले ही इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. हार्ले डेविडसन ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के सहयोग से विकसित किया है. यह नई मोटरसाइकिल एक नए 400cc या 440cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आ सकती है. इसका डिजाइन पुराने XR1200 रोडस्टर्स से प्रेरित होगा. इस बड़ी मोटरसाइकिल में एक चौड़ा और मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलेगा.
नई हीरो-हार्ले रोडस्टर में यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ दोनों सिरों पर बायब्रे डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड रूप से डुअल-चैनल ABS मिलेंगे. साथ ही इसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और बड़ा फ्रंट व्हील मिलेगा. इसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई मोटर ने अपनी कारों के पूरे लाइनअप को किया अपडेट, लॉन्च होने वाली है नई एसयूवी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI