सिर्फ 60 हजार रुपये में आपकी हो जाएगी Hero की यह बाइक, 70 km का देती है माइलेज
Hero HF Deluxe Bike: हीरो एचएफ डीलक्स के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिसका सस्पेंशन सिस्टम काफी अच्छा है. इस बाइक की कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होती है.
![सिर्फ 60 हजार रुपये में आपकी हो जाएगी Hero की यह बाइक, 70 km का देती है माइलेज Hero HF Deluxe Bike 70 km Mileage Bike Specifications Powertrain Performance Price सिर्फ 60 हजार रुपये में आपकी हो जाएगी Hero की यह बाइक, 70 km का देती है माइलेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/d6ec4ad216ff636746fa7badb63737af1732516125599706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hero HF Deluxe Bike: भारत में लोगों को किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स खूब पसंद आती हैं. भारत में जब भी किफायती टू-व्हीलर्स की बात आती है तो टॉप पर हीरो की बाइक्स का नाम आता है. इन्हीं में से एक हीरो एचएफ डीलक्स भी है, जो कम कीमत, बेहतर डिजाइन और जबरदस्त फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जानी जाती है.
अगर आप भी कम कीमत में किसी बेस्ट बाइक की तलाश में हैं तो हीरो की यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. भारतीय बाजार में Hero HF Deluxe को सिर्फ 59 हजार 998 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर खरीदा जा सकता है. इसका टॉप स्पेक वेरिएंट 83 हजार 661 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इंडियन मार्केट में इस बाइक को कुल 5 वेरिएंट ऑप्शन में बेचा जाता है.
Hero HF Deluxe का डिजाइन
इसके डिजाइन की बात की जाए तो यह बेहद आकर्षक और मॉडर्न लुक वाली बाइक है. इसकी स्टाइलिश बॉडी इसे और ज्यादा बेहतर लुक देती है. बाइक की सीट काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और वजन हल्का होने के चलते इसे आसानी से चलाया जा सकता है.
बाइक के फीचर्स
हीरो एचएफ डीलक्स के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिसका सस्पेंशन सिस्टम काफी अच्छा है. बाइक में आपको डिजिटल मीटर, इग्निशन सिस्टम और बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्यूबलेस टायर मिलता है.
Hero HF Deluxe का पावरट्रेन
Hero HF Deluxe में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर, OHC तकनीक वाला इंजन मिलता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. जोकि काफी शानदार शिफ्टिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
हीरो की ये डेली कम्यूटर बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 60 किलोमीटर से ज्यादा चल लेती है. इसका ARAI क्लेम्ड माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसे 9.6 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)