नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी HF Deluxe बाइक को अपडेट करते हुए इसे 3 नए वेरियंट्स में पेश किया है, जबकि पहले इस बाइक के सिर्फ 2 वेरियंट ही उपलब्ध थे. यानी अब यह बाइक आपको कुल 5 वेरियंट्स में मिलेगी. ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए इसमें अब किक स्टार्ट + स्पोक व्हील्स, किक स्टार्ट + अलॉय व्हील्स, सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील्स, सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील्स(ब्लैक वर्जन) और सेल्फ स्टार्ट + अलॉय व्हील्स i3S वर्जन वेरियंट्स शामिल हैं.
हीरो HF Deluxe के पांचों वेरियंट्स की कीमत
- KICK START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL - Fi की कीमत 49,000 रुपये
- KICK START DRUM BRAKE SPOKE WHEEL - Fi की कीमत 48,000 रुपये
- SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL - Fi की कीमत 57,175 रुपये
- SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL - Fi i3s की कीमत 58,500 रुपये
- SELF START DRUM BRAKE ALLOY WHEEL - Fi (ब्लैक वर्जन) की कीमत 57,300 रुपये
इंजन
हीरो HF Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 97.2 cc का इंजन लगा है जोकि 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. डाइमेंशन के लिहाज से Hf Deluxe Bs6 की लंबाई 1965 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1045 mm, सैडल ऊंचाई 805 mm, व्हीलबेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.6 लीटर है. अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.
Bajaj CT 100 से होगा मुकाबला
हीरो HF Deluxe का सीधा मुकाबला Bajaj CT 100 BS6 से होगा. इस बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करने तो CT100 KS ALLOY वर्जन की कीमत 43,994 रुपये है जबकि CT100 ES ALLOY की 51,674 रुपए है. एंट्री लेवल सेगमेंट की यह एक अच्छी बाइक के रूप में जानी जाती है.बात इंजन की करें तो बाइक में पहले वाला ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, लेकिन अब यह BS6 में अपग्रेड हो गया है. यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.बजाज CT100 एक किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है. बाइक का डिजाइन सिंपल है. इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है. इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ मौजूद है. इस बाइक का वजन 115 kg है. यह हल्की है ऐसे में भीड़ में इसे राइड करना आसान होगा. एक लीटर में यह बाइक 90 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है. इसके रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक के साथ CBS टेक्नोलॉजी और फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है.खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक Absorberऔर रियर में SNS suspension, 100 mm व्हील ट्रेवल सस्पेंशन दिए हैं
यह भी पढ़ें
सिर्फ 2000 रुपये में बुक कर सकते हैं Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर, इससे होगा मुकाबला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI