Hero HF Deluxe: कम कीमत में खरीदना चाहते हैं शानदार माइलेज बाइक, तो ये मॉडल हो सकता है बेहतरीन विकल्प
इस बाइक का मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट से होता है. जिसमें एक 109.1cc का इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 61 हजार रुपये से शुरू होती है.
![Hero HF Deluxe: कम कीमत में खरीदना चाहते हैं शानदार माइलेज बाइक, तो ये मॉडल हो सकता है बेहतरीन विकल्प Hero HF Deluxe See the specification details about most affordable bike Hero HF Deluxe Hero HF Deluxe: कम कीमत में खरीदना चाहते हैं शानदार माइलेज बाइक, तो ये मॉडल हो सकता है बेहतरीन विकल्प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/0c16984cd652df8778b278b130963c481677569500955456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hero Affordable Bike: देश में दोपहिया वाहनों की हमेशा ही बहुत अधिक डिमांड रहती है, क्योंकि देश में बड़ी संख्या में लोग ऑफिस, बाजार और अन्य रोजमर्रा के कामों के लिए इन्हें ही इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. ऐसे में लोग यह चाहते हैं कि उन्हें उनकी बाइक से अधिक से अधिक माइलेज मिल सके, क्योंकि बढ़े हुए पेट्रोल के दाम के कारण लोगों की जेब पर फ्यूल खर्च का बोझ बहुत अधिक बढ़ गया है. ऐसे में यदि आप भी अपनी बाइक की कम माइलेज से परेशान हैं और अपने लिए एक नई ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप 83 किलोमीटर/लीटर तक की माइलेज प्राप्त कर सकते हैं. यह बाइक है हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डीलक्स. आइए जानते हैं इस बाइक के बारे पूरी डिटेल.
कितनी है कीमत?
हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है. यह बाइक दिल्ली एक्स शोरूम में 59,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. यह कीमत ड्रम ब्रेक + किक स्टार्ट वेरिएंट की है. जबकि इसका टॉप वैरिएंट I3S ड्रम सेल्फ कास्ट की 67 हजार रुपये के एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. यह मोटरसाइकिल बाजार में 8 रंगों में उपलब्ध है. इसका वजन 110 किलोग्राम है और इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.
इंजन
हीरो एचएफ डीलक्स में एक 97.2cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक दिया गया है. यह बाइक अलॉय व्हील्स के साथ किक-स्टार्ट, i3S टेक्नोलॉजी के साथ सेल्फ-स्टार्ट, स्पोक व्हील्स के साथ किक-स्टार्ट और अलॉय व्हील्स के साथ सेल्फ-स्टार्ट जैसे चार वैरिएंट में उपलब्ध है.
कैसे हैं फीचर्स?
इस बाइक में फीचर्स के तौर पर फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम और 'एक्ससेंस टेक्नोलॉजी', हैलोजन हेडलाइट, स्पीडोमीटर, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, ओडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ बाइक गिरने पर इंजन ऑफ जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टीवीएस स्पोर्ट से होता है मुकाबला
इस बाइक का मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट से होता है. जिसमें एक 109.1cc का इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 61 हजार रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई ने शुरू की 2023 अल्काजार के लिए बुकिंग, मिलेगा पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)