नई दिल्ली: भारत में एंट्री लेवल बाइक्स का बाजार काफी बड़ा है. आए दिन इस सेगमेंट में नए-नए मॉडल्स देखने को मिल रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम Hero HF Deluxe और Bajaj CT 100 के बारे में बात कर रहे हैं. इनमें से कौन सी बाइक है वैल्यू फॉर मनी ? आइये जानते हैं


Hero HF Deluxe


हीरो BS6 HF Deluxe की कीमत 46,800 रुपये से लेकर 58 हजार रुपये के बीच है. HF Deluxe बाइक में 100cc, BS6 इंजन लगा है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. इसमें पहले के मुकाबले 6 फीसदी ज्यादा फ़ास्ट Acceleration मिलता है. एक लीटर में यह बाइक 75kmpl से 76kmpl की माइलेज देता है. इतना ही नहीं यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है.


यह हल्की बाइक है और इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है. यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट में उपलब्ध है. बाइक के फ्रंट और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है.खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक telescopic, 125 mm ट्रेवल और रियर में 2 स्टेप एडजस्टेबल शॉक Absorber सस्पेंशन दिए हैं.



Bajaj CT 100 


Bajaj CT 100 BS6 में दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करने तो CT100 KS ALLOY  वर्जन की कीमत 43,994 रुपये है जबकि CT100 ES ALLOY की 51,674 रुपए है. एंट्री लेवल सेगमेंट की यह एक अच्छी बाइक के रूप में जानी जाती है.बात इंजन की करें तो बाइक में पहले वाला ही 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है, लेकिन अब यह BS6 में अपग्रेड हो गया है. यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.बजाज CT100 एक किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है. बाइक का डिजाइन सिंपल है. इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है. इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


यह बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट के साथ मौजूद है. इस बाइक का वजन 115 kg है. यह हल्की है ऐसे में भीड़ में इसे राइड करना आसान होगा. एक लीटर में यह बाइक 90 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है. इसके रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक के साथ CBS टेक्नोलॉजी और फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है.खराब रास्तों के लिए इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक Absorberऔर रियर में SNS suspension, 100 mm व्हील ट्रेवल  सस्पेंशन दिए हैं.


वैल्यू फॉर मनी बाइक ?


ये दोनों ही बाइक्स सिटी और छोटे कस्बों के हिसाब से डिजाइन की गई हैं. इन दोनों बाइक्स में अच्छे फीचर्स भी मिलते हैं. लेकिन बात इंजन की करें तो यहां पर हीरो HF Deluxe का इंजन बजाज CT 100  सेथोड़ा बेहतर है. लेकिन फीचर्स और कीमत में कामले में यहां पर CT 100 हीरो की HF Deluxe से एक कदम आगे रहती है. इसलिए यह एक वैल्यू फॉर मनी बाइक भी साबित होती है.


यह भी पढ़ें 



क्रूज़ कंट्रोल पर कितनी होनी चाहिए गाड़ी की रफ़्तार ? जानें इसके फायदे और नुकसान भी


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI