Upcoming Hero Bike: हीरो मोटोकॉर्प 29 अगस्त, 2023 को अपनी लोकप्रिय करिज्मा मोटरसाइकिल को फिर से बाजार में लाने की तैयारी कर रही है. इसमें नए इंजन के साथ ढेर सारे आधुनिक फीचर्स मिलेंगे. इस बाइक की कीमत 2 लाख रुपये के आसपास होगी. इसका मुकाबला यामाहा YZF R15 V4 और रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से होगा. हीरो इसकी बिक्री अपने प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के जरिए करेगी. अब हीरो की इस आगामी मोटरसाइकिल के बारे में और अधिक डिटेल्स सामने आई हैं. 


फीचर्स


लीक हुई डिटेल्स में नई करिज्मा एक्सएमआर 210 की एक झलक मिलती है, जिसमें एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसमें ट्रिप मीटर रीडिंग, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, टैकोमीटर सहित कई डिटेल्स मिलेंगी. इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाई टर्म नेविगेशन सिस्टम मिलेगा. 


इंजन


नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 में एक 210cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 25bhp की पॉवर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसे एक ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, इसमें डुअल-चैनल एबीएस भी मिलेगा. 


डिजाइन


हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 का डिज़ाइन और स्टाइल इसके पुराने मॉडल से बिल्कुल अलग होगा. इसके फ्रंट में एक शानदार फेयरिंग मिलेगी, जो हेडलाइट से जुड़ी हुई है. इसमें एक आकर्षक आर्किटेक फ्यूल टैंक, कॉम्प्लेक्स डिजाइन वाले पैनल, ऊंचे हैंडलबार और ड्यूल सीटिंग पोजीशनिंग भी शामिल दी गई है. इसे अधिक स्पोर्टी बनाने के लिए ब्लैक-आउट अलॉय व्हील, एक एलईडी हेडलैंप और टेललैंप और एक रिवर्स एग्जास्ट जैसे एलिमेंट्स मिलेंगे.


किससे होगा मुकाबला 


नई Karizma XMR 210 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 से होगा, जिसमें एक 346cc का इंजन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये से शुरु होती है.


यह भी पढ़ें :- Bike Comparison: देखिए रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन और बजाज पल्सर 125 का कंपेरिजन, जानिए कौन किस मामले में है बेहतर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI