देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp जल्द ही अपना BS6 कंप्लायंट इंजन वाला Hero Maestro Edge 110 भारत में लॉन्च करने जा रही है. वहीं लॉन्च से पहले इससे जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं. कंपनी इसे स्पोर्टी लुक के साथ मार्केट में लेकर आ रही है. हीरो ने इस स्कूटर के लिए टेस्ट राइडिंग रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है.


Hero Maestro Edge 110 आपको छह कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसके अलावा स्कूटर में नए ग्राफिक्स के साथ 110cc सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. यह एक स्पोर्टी लुक वाला स्कूटर होगा.


ऐसा होगा डिजाइन
हीरो का ये स्कूटर में इंडिकेटर माउंटेड फ्रंट एप्रन, ऑलवेज ऑन हैलोजन हेडलाइट, फ्लैट टाइप सीट और अलॉय वील्ज से लैस होगा. इसमें डिजिटल एनलॉग इंस्ट्रुमेंट पैनल, USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, साइट स्टैंड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर फैसेलिटी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. हीरो के इस स्कूटर में पांच लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका वजट 112 किलोग्राम है.


इंजन
Hero Maestro Edge 110 में 110cc का सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8hp की मैक्सिमम पावर और 7,500rpm और 8.75Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. यह स्कूटर Xsence टेक्नॉलजी के साथ आता है जिससे बेहतर एक्सलरेशन और फ्यूल एफिशंसी मिलती है.


कीमत
हीरो के इस स्कूटर के दामों की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से 5,000 रुपये से 7000 रुपये अधिक हो सकती है. मौजूदा BS4 मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है.


Honda Activa 6G से है मुकाबला
Hero Maestro Edge 110 का मुकाबला सीधे तौर पर Honda Activa 6G से होगा. Activa 6G में BS6 कम्प्लायंट 109cc का इंजन दिया, इसमें कार्ब्युरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को शामिल कर दिया है जिसकी मदद से माइलेज में इजाफा होता है क्योकि इंजन को उतना ही फ्यूल मिलता है जितनी जरूरत होती है. यह इंजन 7.68 bhp का पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने दवा किया है कि यह पुराने मॉडल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा माइलेज देगा.


कीमत की बात करें तो Activa 6G एक्स-शो रूम कीमत 63,912 रुपये से शुरू होती है. यह स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो इस नए स्कूटर में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट हैच ओपनिंग के साथ मल्टी फंक्शन-की जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसमें नया साइलेंट-स्टार्ट ACG मोटर दिया गया है.


ये भी पढ़ें


एक बार फिर बढ़े TVS NTorq 125 के दाम, इस स्कूटर से है टक्कर

ट्रायम्फ अगले हफ्ते भारत में लॉन्च करेगा अपनी सबसे महंगी बाइक नई रॉकेट 3 GT, ये होगा खास

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI